CSK vs LSG: आईपीएल 2024 का रोमांच जारी है और फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। इस कड़ी में 23 अप्रैल को सीजन के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें एक-दूसरे के खिलाफ नजर आएँगी। सीएसके बनाम एलएसजी मुकाबला चेन्नई के एम.चिदंबरम स्टेडियम में होगा, जो चेन्नई सुपर किंग्स का होम ग्राउंड भी है।
चेन्नई की टीम ने सीजन की शुरुआत धमाकेदार की थी और अपने शुरूआती दोनों मुकाबले जीते थे लेकिन इसके बाद उसे अपने पांच में से तीन मुकाबले हारने पड़े। इस तरह टीम सात मैचों में चार जीत दर्ज कर पाई है और चौथे स्थान पर है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स का भी हाल कुछ ऐसा ही है और उनके भी इतने ही अंक हैं लेकिन वह पांचवें स्थान पर है।
17वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी थी। यह मुकाबला लखनऊ टीम के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में हुआ था, जहाँ पर सीएसके की बल्लेबाजी उतनी प्रभावी साबित नहीं हुई थी, जबकि गेंदबाजी पूरी तरह से बेरंग नजर आई थी। हालाँकि, अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई की टीम जबरदस्त प्रदर्शन करती है, जिसको देखते हुए केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम के लिए मामला आसान नहीं कहा जा सकता है।
आईपीएल इतिहास में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सिर्फ चार मैच हुए हैं, जिसमें लखनऊ की टीम 2-1 से आगे है, जबकि एक मुकाबला रद्द रहा था।
आईपीएल 2024 के 39वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवन कॉनवे, मोईन अली, शिवम दुबे, महीश तीक्षणा, मिचेल सैंटनर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, रचिन रविंद्र, शार्दुल ठाकुर, डैरिल मिचेल, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, समीर रिज़वी, अवनीश राव अरावली
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), अमित मिश्रा, आयुष बदोनी, दीपक हूडा, देवदत्त पडीक्कल, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, मयंक यादव, मोहसिन खान, नवीन उल हक, निकोलस पूरन, प्रेरक मांकड़, क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह, शिवम मावी, एम सिद्धार्थ, मैट हेनरी, एश्टन टर्नर, अर्शिन कुलकर्णी, अरशद खान, शमार जोसेफ