IPL 2024 में कल किसका मैच है?

ऋषभ पंत और शुभमन गिल (Photo Credit: BCCI)
ऋषभ पंत और शुभमन गिल (Photo Credit: BCCI)

DC vs GT: आईपीएल 2024 में सीजन का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरु होगा। अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स आठवें और गुजरात टाइटंस छठे स्थान पर है।

दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल के मौजूदा सीजन में सफर उतार चढ़ाव भरा रहा है। टीम ने पिछले मुकाबले से पहले दो जबरदस्त जीत दर्ज की थी लेकिन सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने दिल्ली की टीम के गेंदबाजों की बहुत ही बुरी तरह धुनाई की थी, जो निर्णायक भी साबित हुई थी। ऐसे में कप्तान ऋषभ पंत को अपने गेंदबाजी विभाग को फिर से एकजुट करना होगा और वापसी के लिया तैयार करना होगा। दिल्ली की टीम ने मौजूदा सीजन में आठ मैचों में तीन जीते हैं और पांच में हार का सामना किया है। इस तरह उसके खाते में सिर्फ 6 अंक हैं।

वहीं, शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस भी अभी तक जीत की लय निरंतर रूप से नहीं पकड़ पाई है और अभी आठ मैचों में चार जीत के बाद 8 अंक हैं। हालाँकि, टीम ने अपने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था और पंजाब किंग्स के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की थी। गुजरात के लिए मुख्य बल्लेबाजों का बड़ी पारी न खेल पाना जरूर एक समस्या का विषय रहा है, ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इसमें सुधार करना होगा। गुजरात की गेंदबाजी काफी अच्छी रही और स्पिन विभाग एक मजबूत कड़ी है।

आईपीएल 2024 के 40वें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिचेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, कुमार कुशाग्र, झाई रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, रसिख सलाम, स्वास्तिक चिकारा, लिजाड विलियम्स

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), अभिनव सदारंगानी, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, स्पेंसर जॉनसन, शाहरुख खान, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, अज्मतुल्लाह ओमरज़ई, मानव सुथार, संदीप वारियर, बीआर शरथ

Quick Links