IPL 2024 में कल किसका मैच है?

ऋषभ पंत और केएल राहुल (Photo: BCCI)
ऋषभ पंत और केएल राहुल (Photo: BCCI)

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants, 64th Match: आईपीएल 2024 में मंगलवार, 14 मई को सीजन का 64वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। मौजूदा सीजन में दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ दूसरी बार उतरेंगी। अंक तालिका में दिल्ली की टीम 13 मैचों में 12 अंक के साथ छठे स्थान पर है, जबकि लखनऊ की टीम 12 मैचों में 12 अंक लेकर सातवें स्थान पर है।

दिल्ली कैपिटल्स को अपने पिछले मुकाबले में नियमित कप्तान ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 47 रन से करारी हार झेलनी पड़ी। हालाँकि, पंत का एक मैच का बैन खत्म हो चुका है और उनके आने से कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी जान आएगी। दिल्ली के लिए बल्लेबाजी यूनिट का एक साथ अच्छा ना कर पाना बड़ी समस्या है लेकिन लखनऊ के खिलाफ टीम को बिना गलती किये अच्छा करना होगा, क्योंकि हारते ही प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो जायेंगे।

दूसरी तरफ, लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पिछले मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार मिली थी और कप्तान केएल राहुल पर टीम के मालिक संजीव गोयनका सार्वजानिक रूप से नाराजगी निकालते नजर आये थे। हालाँकि, एलएसजी के पास अभी भी प्लेऑफ में जाने का मौका है और इसके लिए टीम को सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स को हराना होगा। हालाँकि, टॉप ऑर्डर में राहुल को तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी लेनी होगी। वहीं, गेंदबाजी में मोहसिन खान और मयंक यादव के ना होने से काफी दबाव दिखा है। ऐसे में गेंदबाजों को अच्छा करने का रास्ता खोजना होगा।

आईपीएल 2024 के 64वें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, गुलबदीन नैब , प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, कुमार कुशाग्र, झाई रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, रसिख सलाम, स्वास्तिक चिकारा, लिजाड विलियम्स

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), अमित मिश्रा, आयुष बदोनी, दीपक हूडा, देवदत्त पडीक्कल, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, मयंक यादव, मोहसिन खान, नवीन उल हक, निकोलस पूरन, प्रेरक मांकड़, क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह, शिवम मावी, एम सिद्धार्थ, मैट हेनरी, एश्टन टर्नर, अर्शिन कुलकर्णी, अरशद खान, शमार जोसेफ

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now