IPL 2024 में कल किसका मैच है?

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, 59th Match: आईपीएल 2024 में 10 मई, शुक्रवार को सीजन का 59वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जायेगा। प्लेऑफ के दृष्टिकोण से मुकाबले की अहमियत काफी ज्यादा है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होगा। अंक तालिका में गुजरात टाइटंस की टीम 11 मैचों में से 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर अंतिम यानी दसवें स्थान पर है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 11 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर टॉप 4 का हिस्सा है।

शुभमन गिल के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले पांच में से चार मुकाबले गंवाए हैं और टीम लगातार पिछले तीन मुकाबले हार चुकी है। ऐसे में अगर सीएसके के खिलाफ भी हार मिलती है, तो उसका प्लेऑफ में पहुँचने का सपना टूट जायेगा। गुजरात के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी है और ओपनिंग जोड़ी ने अभी तक काफी निराश किया है। कप्तान गिल भी बतौर ओपनर बड़ी पारियां निरंतर नहीं खेल पाए हैं और इसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ा है। वहीं, गेंदबाजी में भी मोहित शर्मा और राशिद खान जैसे गेंदबाज विपक्षी टीमों पर दबाव डालने में असफल रहे हैं।

दूसरी तरफ, चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराकर एक अहम जीत दर्ज की थी। हालाँकि, उस मुकाबले में बल्लेबाजों का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था, लेकिन गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चाहेंगे कि उनकी टीम गुजरात टाइटंस को हराकर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करे। गेंदबाजी में मुस्ताफ़िज़ुर रहमान वापस बांग्लादेश लौट चुके हैं और मथीशा पथिराना भी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। ऐसे में डेथ गेंदबाजी थोड़ा कमजोर हुई है।

आईपीएल 2024 के 59वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), अभिनव सदारंगानी, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, स्पेंसर जॉनसन, शाहरुख खान, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, अज्मतुल्लाह ओमरज़ई, मानव सुथार, संदीप वारियर, बीआर शरथ

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवन कॉनवे, मोईन अली, शिवम दुबे, महीश तीक्षणा, मिचेल सैंटनर, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, रचिन रविंद्र, शार्दुल ठाकुर, डैरिल मिचेल, समीर रिज़वी, अवनीश राव अरावली

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications