GT vs DC: आईपीएल 2024 में 17 अप्रैल को सीजन के 32वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत होनी है। यह मुकाबला गुजरात टीम के घरेलू मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इन दोनों ही टीमों के पास कुछ शानदार खिलाड़ी हैं, ऐसे में फैंस को एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। पॉइंट्स टेबल में गुजरात की टीम 6 मैचों में 3 जीत के साथ छठे स्थान पर है, जबकि दिल्ली की टीम इतने ही मैचों में 2 जीत के साथ नौवें स्थान पर है।
शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन अभी तक मिलाजुला रहा है। गुजरात ने अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अंतिम गेंद पर रोमांचक जीत हासिल की और लगातार दो हार के बाद, जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई। टीम के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन जरूर चिंता का विषय होगा, जिसमें सुधार की उम्मीद होगी। वहीं, राजस्थान के खिलाफ गेंदबाजी विभाग ने काफी रन लुटाये थे। कप्तान गिल चाहेंगे कि रनों पर अंकुश लगाकर दिल्ली के बल्लेबाजों पर लगाम लगाई जाए।
ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स के लिए अभी तक टूर्नामेंट में पैटर्न दो हार के बाद जीत वाला रहा है। दिल्ली की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी प्रदर्शन किया था और लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके ही घर में मात देने में सफलता हासिल की थी। जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने अपने डेब्यू मैच में ही धुआंधार बल्लेबाजी की थी। पृथ्वी शॉ और खुद पंत भी काफी अच्छी लय में लग रहे हैं। गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने चोट के बाद जोरदार वापसी की। वहीं, अन्य ने भी मिलजुल कर अच्छा किया है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी दिल्ली कैपिटल्स एकजुट होकर प्रदर्शन करना चाहेगी।
IPL 2024 के 32वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), अभिनव सदारंगानी, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, स्पेंसर जॉनसन, शाहरुख खान, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, अज्मतुल्लाह ओमरज़ई, मानव सुथार, संदीप वारियर, बीआर शरथ
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिचेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, कुमार कुशाग्र, झाई रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, रसिख सलाम, स्वास्तिक चिकारा