LSG vs CSK: आईपीएल 2024 में 19 अप्रैल को सीजन का 34वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होना है। यह मुकाबला लखनऊ टीम के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। लखनऊ की टीम 6 मैचों में 3 जीत और 3 हार के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। वहीं, चेन्नई की टीम 6 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।
केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने मौजूदा सीजन में हार के साथ आगाज किया था लेकिन फिर लगातार तीन मुकाबले अपने नाम किये। हालाँकि, टीम को अपने पिछले दोनों मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है और उसकी कोशिश वापसी की होगी। घरेलू मैदान पर लखनऊ की टीम काफी अच्छा खेलती हैं, ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मामला आसान नहीं रहेगा।
ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स शानदार लय में है और टीम ने अपने पिछले दो मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत टीमों को मात दी है। बल्लेबाजी में कुछ प्रमुख खिलाड़ी अभी फ्लॉप हो रहे लेकिन ऋतुराज और शिवम दुबे लगातार रन बना रहे हैं। वहीं, एमएस धोनी भी मौका मिलने पर बल्ले से अच्छा करने में कामयाब रहे हैं। सीएसके की गेंदबाजी काफी अच्छी रही है और लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा।
बता दें कि आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अभी तक सिर्फ 3 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों ने एक-एक जीत हासिल की, जबकि एक मुकाबला रद्द रहा।
IPL 2024 के 34वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), अमित मिश्रा, आयुष बदोनी, दीपक हूडा, देवदत्त पडीक्कल, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, मयंक यादव, मोहसिन खान, नवीन उल हक, निकोलस पूरन, प्रेरक मांकड़, क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह, शिवम मावी, एम सिद्धार्थ, मैट हेनरी, एश्टन टर्नर, अर्शिन कुलकर्णी, अरशद खान, शमार जोसेफ
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, मोईन अली, शिवम दुबे, महीश तीक्षणा, मिचेल सैंटनर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, रचिन रविंद्र, शार्दुल ठाकुर, डैरिल मिचेल, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, समीर रिज़वी, अवनीश राव अरावली, रिचर्ड ग्लीसन