IPL 2024: ‘थोड़ा धैर्य बनाकर रखें…’, ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी को लेकर CSK के पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

(Photo Courtesy: IPLt20.com)
(Photo Courtesy: IPLt20.com)

आईपीएल (IPL) की गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस बार ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के रूप में नए कप्तान के साथ उतरी है। आईपीएल 2024 की शुरुआत से ठीक पहले चेन्नई की टीम ने गायकवाड़ को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की जगह टीम का नया कप्तान बनाया। ऋतुराज ने अपनी कप्तानी का शानदार आगाज भी किया और पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को मात दी। अब उनकी कप्तानी को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज और सीएसके के लिए भी खेल चुके लक्ष्मीपति बालाजी (Laxmipathy Balaji) ने बड़ा बयान दिया है।

स्टार स्पोर्ट्स पर ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी को लेकर बात करते हुए बालाजी ने कहा, ‘मेरे अनुसार यह सही फैसला था, क्योंकि ऋतुराज की कप्तानी में पिछले साल भारत ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। पिछले तीन-चार सालों से वह निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। उन्होंने 2021 में ऑरेंज कैप जीता था और आईपीएल की कुछ ट्रॉफी भी जीत चुके हैं। यह कुछ ऐसी बात है जो मुझे काफी जरूरी लगती है और उन्होंने सीजन की शुरुआत से पहले बिल्कुल सही फैसला किया है।’

पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा, ‘अब से ऋतुराज गायकवाड़ को भी पूरी जगह मिलेगी। मुझे पूरा विश्वास है कि जो विरासत महेंद्र सिंह धोनी ने बनाई है ,वह कोई भी मैच नहीं कर सकता है। उन्होंने अपनी कप्तानी में जिस तरह से मुकाबलें जीते हैं और आखिर में जिस तरह से मैच फिनिश किये हैं, वह कमाल है। ऐसे में आप ऋतुराज गायकवाड़ से कुछ भी उम्मीद नहीं करें और उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से नहीं करें। उन्हें आगे बढ़ने दें और फ्रेंचाइजी को अगले लेवल पर ले जाने दें।’

आपको बता दें कि आरसीबी को पहले मैच में मात देने के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स अपने दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 26 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now