22 मार्च से शुरू हो सकता है IPL 2024, बांग्लादेश के दो प्रमुख खिलाड़ियों को नहीं मिली खेलने की इजाजत 

Photo Courtesy: AFP
Photo Courtesy: AFP

आईपीएल 2024 (IPL 2024) की संभावित विंडो सामने आ चुकी है और टूर्नामेंट के 22 मार्च से शुरू होकर मई के आखिरी सप्ताह तक चलने की उम्मीद है। हालाँकि, अंतिम कार्यक्रम अगले साल होने वाले चुनाव को ध्यान में रखकर ही तैयार किया जायेगा। इसके अलावा ऑक्शन की पूर्व संध्या पर सभी फ्रेंचाइजियों को हर देश के खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर भी जानकारी प्रदान कर दी गई है। केवल अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे ने अपने खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदे जाने पर आईपीएल 2024 के लिए पूरी तरह से उपलब्ध रखा है। इसके अलावा अन्य देशों के खिलाड़ियों में से कुछ को नाम वापस लेना पड़ा है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की उपलब्धता

जोश हेजलवुड को लेकर पहले ही रिपोर्ट्स आ रही थीं कि वह पूरे सीजन उपलब्ध नहीं रहेंगे और अब इस बात की पुष्टि भी हो गई है कि उनका लीग के आगामी सीजन में मार्च और अप्रैल के दौरान उपलब्ध रहना संभव नहीं है। इसके पीछे की वजह हेजलवुड और उनकी पत्नी का अपने पहले बच्चे का जन्म है, जो उसी दौरान हो सकता है।

ऑक्शन में शामिल अन्य सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के पूरे आईपीएल सीज़न के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद है। शेफ़ील्ड शील्ड फ़ाइनल 21 से 25 मार्च तक निर्धारित होने के कारण, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों पर यह विकल्प छोड़ दिया है कि उन्हें शील्ड फ़ाइनल और आईपीएल में से किसी एक को चुनना है या नहीं।

इंग्लैंड के रेहान अहमद ने अपना नाम लिया वापस

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा है कि उसके खिलाड़ी तब तक लीग में भाग ले सकते हैं जब तक कि वे अनफिट नहीं हों या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं हों। इंग्लिश खिलाड़ियों की उपलब्धता T20 वर्ल्ड कप के आसपास ईसीबी के समर अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के अधीन है, जिसे अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। रेहान अहमद ऑक्शन से हट गए हैं।

बांग्लादेश ने मुस्ताफ़िज़ुर रहमान को खास शर्त के साथ दी अनुमति

बीसीबी ने तस्कीन अहमद और शोरीफुल इस्लाम को आईपीएल 2024 में भाग लेने की अनुमति नहीं दी और इन दोनों ने ऑक्शन से अपना नाम वापस ले लिया है। हालाँकि, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान को 22 मार्च से 11 मई तक खेलने की इजाजत मिल गई है।

आयरलैंड के जोशुआ लिटिल भी रहेंगे पूरे सीजन के लिए उपलब्ध

आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के स्क्वाड में शामिल आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल को पूरे सीजन खेलने की अनुमति मिल गई है। इस वजह से वह 22 से 26 मार्च तक बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। वह पाकिस्तान के खिलाफ (7-14 मई) और नीदरलैंड और स्कॉटलैंड (19-26 मई) के खिलाफ टी20 सीरीज में भी नहीं खेलेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now