दिल्ली कैपिटल्स ने लिया बड़ा फैसला...हैरी ब्रूक की जगह साउथ अफ्रीका के इस गेंदबाज को किया टीम में शामिल

South Africa v India - 3rd One Day International
South Africa v India - 3rd One Day International

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने लगातार हार के बाद चौंकाने वाला फैसला लिया है। टीम ने हैरी ब्रूक (Harry Brook) की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स (Lizaad Williams) को शामिल किया है। दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी इस सीजन उतनी अच्छी नहीं रही है और शायद यही वजह है कि एक बल्लेबाज के बाहर होने पर रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्होंने गेंदबाज को टीम में जगह दी है।

आईपीएल की वेबसाइट पर एक बयान जारी कर लिजाड विलियम्स के दिल्ली कैपिटल्स टीम में शामिल होने की जानकारी दी गई। विलियम्स की अगर बात करें तो उन्होंने साल 2021 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक साउथ अफ्रीका के लिए दो टेस्ट, चार वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 50 लाख की उनकी बेस प्राइस में शामिल किया है।

दरअसल आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी अभी तक काफी खराब रही है। टीमों ने उनके खिलाफ काफी रन बनाए हैं। एनरिक नॉर्ट्जे जैसे विदेशी गेंदबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। मिचेल मार्श भी ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं और वो चोटिल भी हो गए हैं। यही वजह है कि दिल्ली ने एक तेज गेंदबाज को शामिल किया है ताकि उनके पास दूसरे विकल्प भी रहें।

मिचेल मार्श भी हुए इंजरी का शिकार

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के एक और प्रमुख खिलाड़ी मिचेल मार्श भी इंजरी का शिकार हो गए हैं। मार्श इंजरी की वजह से एक हफ्ते के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। इसकी जानकारी टीम के कोच प्रवीण आमरे ने दी है। उन्होंने बताया कि इंजरी की वजह से मिचेल मार्श एक हफ्ते तक नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा अगर उनकी इंजरी गहरी हुई तो फिर वो पूरे सीजन से भी बाहर हो सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन अभी तक सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है उसके अलावा बाकी मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। ऐसे में टीम के सामने कमबैक की चुनौती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now