आईपीएल 2024 का रोमांच जारी है और इसमें अभी तक कई जबरदस्त रोमांचक मुकाबलों के साथ-साथ कुछ युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन भी देखने को मिला है। इन युवाओं में एक नाम ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) का भी शामिल हो गया है, जिन्हें 17वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने लुंगी एनगीडी के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया था। मैकगर्क को 12 अप्रैल को डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक जबरदस्त पारी से अपने पहले ही मैच (LSG vs DC) में खास उपलब्धि हासिल कर ली।
दरअसल, जैक फ्रेजर-मैकगर्क आईपीएल में नंबर 3 पर डेब्यू मैच में बल्लेबाजी करते हुए दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा विद्युत शिवरामकृष्णन, कुमार संगकारा और अंगकृष रघुवंशी ने किया था। इन तीनों ने ही डेब्यू आईपीएल मैच में नंबर पर खेलते हुए 54-54 रनों की पारियां खेली थी। वहीं, मैकगर्क ने 55 रन बनाकर इन सभी को पीछे छोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपनी पारी में 35 गेंदों का सामना किया। इस दौरान दो चौके और पांच बेहतरीन छक्के भी लगाए।
वहीं, नंबर 3 पर डेब्यू मैच में सबसे बड़ा स्कोर माइकल हसी के नाम दर्ज है। हसी ने 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू किया था और उस मुकाबले में 116 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए जेक फ्रेजर-मैकगर्क वनडे डेब्यू कर चुके हैं
जेक फ्रेजर-मैकगर्क को ऑस्ट्रेलिया की सबसे रोमांचक प्रतिभाओं में से एक माना जा रहा है और उनकी तारीफ रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल भी कर चुके हैं। मैकगर्क ने ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में सिर्फ 29 गेंदों में पेशेवर क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक बनाकर सनसनी मचा दी थी। इसके अलावा, उन्होंने बिग बैश लीग में भी अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था।
विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण ही 22 वर्षीय को साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में जगह मिली और वह डेब्यू करने में भी कामयाब रहे। उन्होंने अभी तक दो वनडे में 221.73 के स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाये हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अपना करियर शुरू किया था लेकिन डेब्यू मुकाबला खास नहीं रहा था। हालाँकि, सीरीज के तीसरे और अपने करियर के दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के 87 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने सिर्फ 18 गेंदों में 41 रन बनाकर अपनी टीम को सात ओवरों के अंदर ही जीत दर्ज करने में मदद की थी।