IPL 2024: केएल राहुल ने बताया दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कहाँ हुई चूक, Mayank Yadav की इंजरी पर भी दिया अपडेट

(Photo Courtesy: BCCI)
(Photo Courtesy: BCCI)

आईपीएल 2024 के 26वें मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को एक रिकॉर्ड तोड़ हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले (LSG vs DC) में दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की और लखनऊ की टीम के 160+ के लक्ष्य का बचाव करते हुए अजेय रहने के सिलसिले को समाप्त किया। एलएसजी की हार के बाद, राहुल ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने कुछ रन कम बनाये थे और बीच के ओवरों में उनके गेंदबाज प्रभावी नहीं रहे।

मुकाबले के बाद, केएल राहुल ने कहा, "हमने 15-20 रन कम बनाये थे। निश्चित रूप से हमें अपनी अच्छी शुरुआत का फायदा उठाते हुए 180 तक पहुँचना चाहिए था। तेज गेंदबाजों के लिए मदद थी और बीच में एक-आध गेंद नीची भी रह रही थी। कुलदीप ने इसका फायदा उठाया और विकेट निकाले। हमने वॉर्नर को जल्दी आउट कर दिया था, और फिर पृथ्वी शॉ को भी। हम 10वें ओवर तक खेल में थे, फिर एक ड्रॉप कैच देखने को मिला और यहाँ से ऋषभ-मैकगर्क मुकाबले को हमसे दूर ले गए।"

बता दें कि टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने आयुष बदोनी के नाबाद अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 167/7 का स्कोर बनाया था, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने डेब्यूटांट जेक फ्रेजर-मैकगर्क के 55 और कप्तान ऋषभ पंत के 41 रनों की बदौलत 19वें ओवर में ही चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

राहुल ने अपनी टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव पर भी अपडेट साझा किया, जो फिलहाल फिटनेस की समस्या के चलते बाहर हैं। उन्होंने बताया, "वह अच्छा महसूस कर रहा है और ठीक है लेकिन हम जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। हमें उसके शरीर की रक्षा करने की जरूरत है, वह खेलने के लिए बेकरार है लेकिन वापसी से पहले यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वह शत प्रतिशत फिट रहे।"

Quick Links

App download animated image Get the free App now