दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने चोट से उबरकर IPL 2024 के दौरान जबरदस्त वापसी की और अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी अपने नाम किया। कुलदीप ने लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों पर बीच के ओवरों में लगाम लगाकर रखी और अपने स्पेल में बिना एक भी बाउंड्री के मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन और केएल राहुल को अपना शिकार बनाया। इन बड़े विकेटों के कारण ही एक समय लखनऊ की टीम काफी मुश्किल में थी लेकिन अंत में चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँचने में कामयाब रही। हालाँकि, उसे हार का सामना करना पड़ा।
कुलदीप यादव ने मौजूदा सीजन में अपनी टीम के लिए शुरूआती दो मुकाबले खेले थे और तीन विकेट अपने नाम किये थे। हालाँकि, इसके बाद वह ग्रोइन इंजरी का शिकार हो गए और उन्हें अपनी टीम के अगले तीन मुकाबलों से बाहर रहना पड़ा। कुलदीप की गैरमौजूदगी में कप्तान ऋषभ पंत के पास बीच के ओवरों में विकेट लेने वाले गेंदबाज की कमी साफ़ तौर पर दिखाई दी और इसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा। हालाँकि, अब कुलदीप फिट हो चुके हैं और अपनी टीम के लिए जबरदस्त वापसी करने में कामयाब रहे।
मैच के बाद, प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान कुलदीप यादव ने अपने कहा कि बाहर बैठकर अपनी टीम को बीच के ओवरों में संघर्ष करते देखना कठिन था। इसके अलावा उन्होंने स्टाफ मेंबर्स की भी तारीफ की, जिन्होंने उन्हें मैच फिट होने में मदद की। कुलदीप ने कहा, "मैं फिट नहीं था। पहले गेम में चोटिल हो गया। बीच के ओवरों में टीम को संघर्ष करते हुए देखना मुश्किल लग रहा था। मैं इस गेम के लिए खुद को फिट करना चाहता था। इसका श्रेय पैट्रिक और विवेक को जाता है। उन्होंने मुझे मेन्टेन रखने और मुझे इस गेम के लिए तैयार करने के लिए अच्छा काम किया है।"
कुलदीप ने आगे निकोलस पूरन के विकेट पर भी बात की, जिन्हें उन्होंने बोल्ड किया था। चाइनामैन गेंदबाज ने कहा, "सभी महत्वपूर्ण विकेट थे। खासकर बीच के ओवरों में 3 विकेट मिलने से रन रेट और लक्ष्य का पीछा करने पर नियंत्रण रहता है। मुझे पहला विकेट पसंद आया। यह अच्छा था और दूसरा निश्चित रूप से, मैंने पूरन के खिलाफ बहुत खेला है। निष्पादन सही था और यह एक अच्छी गेंद थी। मैं अपनी योजना को लेकर स्पष्ट था, एक स्पिनर के रूप में लेंथ बहुत मायने रखती है। प्रारूप कोई भी हो लेकिन अच्छी लेंथ हर जगह अच्छी ही होती है।"
आपको बता दें कि कुलदीप यादव ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 20 रन दिए और तीन विकेट भी अपने नाम किये। दिल्ली कैपिटल्स को अपने इस प्रमुख स्पिनर से आगे भी इसी तरह के प्रदर्शन की आस रहेगी।