LSG vs DC: IPL के 16 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, लखनऊ सुपर जायंट्स ने 167 रन बनाकर भी रचा इतिहास

आयुष बदोनी और अरशद खान रन लेते हुए (Photo Courtesy: BCCI)
आयुष बदोनी और अरशद खान रन लेते हुए (Photo Courtesy: BCCI)

IPL 2024 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाये और एक ऐसा कारनामा किया, जो लीग के 16 सालों के इतिहास में अभी तक नहीं देखने को मिला।

दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल इतिहास में 100 रनों के अंदर 7 विकेट गंवाने के बाद सबसे बड़ा टोटल बनाने वाली टीम बन गई है। अभी तक यह उपलब्धि सनराइज़र्स हैदराबाद के नाम दर्ज थी, जिसने पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के खिलाफ 59/7 के स्कोर से 154/7 का टोटल बनाया था लेकिन अब लखनऊ की टीम आगे निकल गई है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने पावरप्ले में क्विंटन डी कॉक (19) और देवदत्त पडीक्कल (3) का विकेट गंवा दिए लेकिन शुरूआती छह ओवर में 57 रन जोड़े। यहाँ से पारी का लड़खड़ाना शुरू हुआ और 13वें ओवर तक लखनऊ की टीम का स्कोर 94/7 हो गया। लग रहा था कि टीम के लिए 150 का स्कोर भी संभव नहीं हो पायेगा लेकिन यहाँ से आयुष बदोनी (35 गेंद 55*) ने मोर्चा संभाला और उन्हें अरशद खान (16 गेंद 20*) का बखूबी साथ मिला।

बदोनी ने नाबाद अर्धशतक बनाया और अरशद के साथ 73 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए आईपीएल में आठवें या उससे नीचे के विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। इस साझेदारी की मदद से ही लखनऊ टीम 160 का स्कोर पार करने में सफल रही।

केएल राहुल की टीम ने 100 रनों के अंदर 7 विकेट खोने के बावजूद, आठवें विकेट के लिए 73 रन जोड़े। ये रन किसी भी टीम द्वारा 100 रनों के भीतर सात बल्लेबाजों को खोने के बाद, तीसरे सबसे ज्यादा हैं। नीचे हम ऐसी ही लिस्ट बताने जा रहे हैं, जिसमें टीमों ने 100 रनों के अंदर 7 विकेट खोने के बावजूद अच्छी रिकवरी करते हुए चुनौतीपूर्ण टोटल बनाया।

आईपीएल में 100 रनों के अंदर 7 विकेट गंवाने के बाद सबसे ज्यादा रन

95 - 59/7 से 154/9 - एसआरएच बनाम जीटी, अहमदाबाद, 2023

78 - 75/7 से 153/8 - आरआर बनाम एमआई, अहमदाबाद, 2014

73* - 94/7 से 167/7 - एलएसजी बनाम डीसी, लखनऊ, 2024

55 - 92/7 से 147/8 - आरसीबी बनाम सीएसके, चेन्नई, 2011 फाइनल

53 - 68/7 से 121/7 - एमआई बनाम आरपीएस, मुंबई, 2016

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications