आईपीएल के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स को 160 या उससे अधिक के लक्ष्य का बचाव करते हुए पहली बार हार का सामना करना पड़ा। इस कारनामे को अंजाम दिल्ली कैपिटल्स ने दिया, जिन्होंने 17वें सीजन (IPL 2024) के 27वें मुकाबले ले लखनऊ की टीम को 6 विकेट से हराया। दिल्ली की टीम को जिताने में ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) का अहम योगदान रहा, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही जबरदस्त पारी खेली।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क को दिल्ली कैपिटल्स ने रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया था और उन्हें कुछ मैचों में इतंजार करने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने का मौका मिला। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपनी पारी की तेज शुरुआत की। हालाँकि, बीच में वह धीमे पड़ गए लेकिन फिर से अपनी लय वापस हासिल करते हुए 31 गेंदों में अर्धशतक बना दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 35 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल रहे। अपनी पारी के दौरान फ्रेजर-मैकगर्क ने क्रुणाल पांड्या के एक ओवर में लगातार तीन छक्के भी लगाए, आकर्षण का केंद्र रहे।
ट्विटर पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क की जमकर तारीफ हुई और फैंस डेब्यू पर धमाकेदार पारी को लेकर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर
(दिल्ली कैपिटल्स जेक फ्रेजर-मैकगर्क से)
(22 वर्षीय, जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने मास्टरक्लास खेला।)
(हे डीसी, आपने इस प्रो अकादमी खिलाड़ी को कहाँ छिपाकर रखा था?)
(क्रुणाल पांड्या के खिलाफ जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 6,6,6 लगाए)
(आईपीएल में आपका स्वागत है जेक फ्रेजर-मैकगर्क)
(एक्स्ट्रा-कवर, लॉन्ग ऑफ और मिड-विकेट के क्षेत्र के लंबे हिस्से को निशाना बनाने के लिए स्लो लेफ्ट आर्म और अरशद के खिलाफ जेक फ्रेजर-मैकगर्क का पावर बेस देखना संतोषजनक था।)
(आज का मैच निश्चित रूप से चौंकाने वाला था, मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि दिल्ली कैपिटल्स घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स को आखिरी से तीसरे स्थान पर पटखनी दे देगी, ऐसी मुझे उम्मीद नहीं थी। डेब्यू मैच में शानदार 55 रन बनाने के लिए जेक फ्रेजर-मैकगर्क को बधाई।)
(आईपीएल में कई बड़े ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं, लेकिन सबसे कम उम्र के बच्चे जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने सुर्खियां बटोरीं। बहुत अच्छा।)