IPL 2024 : कुलदीप यादव की फिरकी के जाल में फंसे निकोलस पूरन, जबरदस्त गेंद से उड़ाए स्टंप्स, देखें वीडियो

Neeraj
निकोलस पूरन के विकेट को सेलिब्रेट करते हुए कुलदीप यादव (Photos: IPL webstie)
निकोलस पूरन के विकेट को सेलिब्रेट करते हुए कुलदीप यादव (Photos: IPL webstie)

LSG vs DC: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 26वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हो रहा है। इस मुकाबले में एलएसजी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जो उनकी टीम के लिए अंतिम ओवरों से पहले गलत साबित हुआ। डीसी की घातक गेंदबाजी के सामने लखनऊ के बल्लेबाज बेबस दिखे। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने लखनऊ के उपकप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को अपनी शानदार गेंद पर जिस तरह से छकाते हुए बोल्ड किया, वह देखने लायक रहा।

कुलदीप ने लखनऊ की पारी के आठवें ओवर में दो गेंदों में लगातार दो विकेट झटके। ओवर की तीसरी गेंद पर पहले उन्होंने मार्कस स्टोइनिस को इशांत शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया। उनके आउट होने के बाद पूरन क्रीज पर उतरे। कुलदीप ने ओवर की चौथी गेंद ऑफ स्टंप पर फेंकी, जिसे बाएं हाथ के बल्लेबाज ने डिफेंड करना चाहा। लेकिन जब तक उनका बल्ला नीचे आया, गेंद स्टंप्स पर जा लगी। इस तरह पूरन गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे।

आप भी देखें यह वीडियो:

टी20 फॉर्मेट में बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन चाइनामैन कुलदीप यादव के सामने रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आये हैं। टी20 में पूरन और कुलदीप का अब तक नौ पारियों में आमना-सामना हुआ है। इस दौरान पूरन ने 10.40 की मामूली औसत से सिर्फ 52 रन बनाये हैं, जबकि कुलदीप पांच बार उनका विकेट झटकने में सफल रहे हैं।

कुलदीप की जबरदस्त गेंद को लेकर ट्विटर पार आई जोरदार प्रतिक्रियाएं

कुलदीप की इस जबरदस्त गेंद को लेकर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइये इनमें से कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें:

(क्या गेंदबाज है। क्या परफॉर्मर हैं।)

(कुलदीप ऑन फायर।)

(कुलदीप यादव मास्टरक्लास।)

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कुलदीप ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवरों के स्पेल में महज 20 रन देकर तीन अहम विकेट हासिल किये।

Quick Links