IPL 2024 के 26वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs DC) को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। मौजूदा सीजन में डीसी की यह दूसरी जीत है। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के युवा खिलाड़ी जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने शानदार पारी से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। हालाँकि, ज्यादातर फैंस मैकगर्क के बारे में नहीं जानते होंगे, क्योंकि इस खिलाड़ी ने अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ज्यादा नहीं खेली है।
22 वर्षीय जेक फ्रेजर-मैकगर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते हैं और वह पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं। दिल्ली ने मैकगर्क को चोटिल लुंगी एनगीडी के रिप्लेसमेंट के रूप में 50 लाख की कीमत में मौजूदा सीजन के लिए शामिल किया।
कौन हैं जैक फ्रेजर-मैकगर्क?
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए लोकप्रियता हासिल है और ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे डेब्यू भी कर चुके हैं। इसके अलावा, मैकगर्क 2020 में आयोजित हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुके हैं।
अंडर-19 वर्ल्ड कप के समापन के बाद मेलबर्न रेनगेड्स ने मैकगर्क को अपनी टीम में शामिल कर लिया था। उन्होंने महज 17 साल की उम्र में एमएसजी के मैदान पर अपना पहला मैच खेला था। 22 वर्षीय बल्लेबाज बिग बैश लीग का भी हिस्सा हैं।
अक्टूबर, 2023 में मैकगर्क ने साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए तस्मानिया के खिलाफ घरेलू टूर्नामेंट में सिर्फ 29 गेंद में शतक ठोकते हुए एबी डीविलियर्स के लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक और क्रिस गेल के सबसे तेज टी20 शतक की धज्जियाँ उड़ा दी थी। इस तरह उन्होंने पेशेवर क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था।
मैकगर्क ने अभी तक अपने टी20 करियर में 38 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.21 की औसत से 700 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 16 मैचों में 550 रन बनाये हैं। वहीं, लिस्ट ए करियर के 21 मैचों में 525 रन बनाये हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 वनडे में बनाये गए 51 रन भी शामिल हैं।
आईपीएल के डेब्यू मैच में जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने ठोका अर्धशतक
जेक फ्रेजर-मैकगर्क को लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध अपना आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला। उन्होंने 35 गेंदों में 55 रन बनाये, जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल रहे। मैकगर्क ने डीसी को जीत की पटरी पर लौटने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।