IPL 2024 के 26वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs DC) के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 167/7 का स्कोर बनाया, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 18.1 ओवर में 170/4 का स्कोर बनाया। लखनऊ की टीम को 160+ के लक्ष्य का बचाव करते हुए पहली बार हार का सामना करना पड़ा।
टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन तीसरे ही ओवर में क्विंटन डी कॉक का विकेट गंवा दिया, जो 13 गेंदों में 19 रन बनाकर 28 के स्कोर पर खलील अहमद की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए। देवदत्त पडीक्कल भी पावरप्ले के अंदर ही आउट हो गए और उनके बल्ले से 6 गेंदों में 3 रन आये। पडीक्कल पांचवें ओवर में 41 के स्कोर पर पवेलियन लौटे।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने छठे ओवर में 50 रनों का आंकड़ा पार किया लेकिन आठवें ओवर में कुलदीप यादव ने विपक्षी टीम को दो बड़े झटके दिए। कुलदीप ने पहले मार्कस स्टोइनिस (8) को चलता किया और फिर शानदार फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन को खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया। इस तरह टीम ने 66 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए।
केएल राहुल एक छोर से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन वह भी कुलदीप का शिकार बने और 22 गेंदों में 39 रन बनाकर 10वें ओवर में 77 के स्कोर पर चलते बने। इम्पैक्ट प्लेयर दीपक हूडा 10 और क्रुणाल पांड्या 3 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह टीम ने 100 रनों के अंदर ही सात विकेट गंवा दिए। यहाँ से आयुष बदोनी और अरशद खान ने बेहतरीन तरीके से पारी को आगे बढ़ाया और अपनी टीम को एक शानदार स्कोर तक ले गए।
बदोनी और अरशद ने 42 गेंदों में 73 रनों की अविजित साझेदारी की, जिससे लखनऊ की टीम का स्कोर 160 के पार पहुंचा। बदोनी ने बेहतरीन अर्धशतक जमाया और 35 गेंदों में 55 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, अरशद ने भी 16 गेंदों में 20 रनों की नाबाद पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि खलील अहमद को दो विकेट मिले।
जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क की तूफानी पारी ने दिल्ली कैपिटल्स की जीत की राह बनाई आसान
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को चौथे ओवर में ही पहला झटका लग गया और डेविड वॉर्नर 8 रन बनाकर 24 के स्कोर पर चलते बने। दूसरे ओपनर पृथ्वी शॉ और डेब्यूटांट जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क ने 21 गेंदों में 39 रन जोड़े, जिससे स्कोर 63 तक पहुंचा। शॉ ने 22 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली और वह सातवें ओवर में आउट हुए लेकिन फ़्रेज़र-मैकगर्क जमे रहे और उन्हें कप्तान ऋषभ पंत का अच्छा साथ मिला।
इन दोनों ने 46 गेंदों में 77 रनों की साझेदारी की एवं अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क ने डेब्यू पारी को अर्धशतक से खास बनाया और 35 गेंदों में दो चौके व पांच छक्के लगाते हुए 55 रन बनाकर 140 के स्कोर पर आउट हुए। पंत भी 24 गेंदों में 41 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। यहाँ से ट्रिस्टन स्टब्स ने 9 गेंदों में नाबाद 15 और शाई होप ने 10 गेंदों में नाबाद 11 रन बनाकर अपनी टीम को 19वें ओवर में जीत दिला दी। लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।