IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स में दो प्रमुख गेंदबाजों की हुई वापसी, लखनऊ सुपर जायंट्स से मयंक यादव बाहर

केएल राहुल और ऋषभ पंत
केएल राहुल और ऋषभ पंत

LSG vs DC: आईपीएल 2024 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में है। इस मुकाबले में लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। राहुल ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। मेरे पास इसका कोई उत्तर नहीं है। हम नए सिरे से शुरुआत करना चाहते हैं, अच्छा विकेट लग रहा है।

राहुल ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि ओस कोई भूमिका निभाने जा रही है। इससे बहुत फर्क पड़ा है। आप अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं, अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं, खुद को व्यक्त कर सकते हैं, बड़ी बाउंड्री लगा सकते हैं, गेंदबाज यहां खेलने का आनंद लेते हैं। बल्लेबाज यहां बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहे हैं। हमने यहां जो तीन मैच खेले हैं, वे खचाखच भरे रहे हैं। एलएसजी ने मयंक यादव की जगह अरशद खान को शामिल किया है।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करते। हमारे कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं, इसलिए सही प्लेइंग इलेवन खोजने की जरूरत है। हमारे पास दो बदलाव हैं। मुकेश और कुलदीप वापस आ गए हैं। वे चोटिल हो गए थे, उन्हें मैदान पर वापस देखने के लिए उत्सुक हूँ। इसके अलावा जेक फ्रेजर-मैकगर्क आज डेब्यू कर रहे हैं, जबकि शाई होप की वापसी हुई है।

IPL 2024 के 26वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडीक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद

आपको बता दें कि आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अभी तक सिर्फ 3 मैच खेले गये हैं, जिसमें सभी 3 मैच एलएसजी ने जीते हैं। आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के बीच खेले गये एकमात्र मैच में लखनऊ ने 50 रनों से एकतरफा जीत दर्ज की थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now