आईपीएल 2024 (IPL) का सातवां मुकाबला पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सीजन 15 की विनर गुजरात टाइटंस (GT) के बीच हुआ। इन्हीं दोनों टीमों के बीच पिछले सीजन का फाइनल भी हुआ था जिसमें सीएसके ने बाजी मारी थी और इस बार भी चेन्नई सुपर किंग्स के हाथ ही सफलता लगी।
चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहद आसानी के साथ गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 8 विकेट खोकर 143 रन ही बना पाई और उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इम्पैक्ट प्लेयर शिवम दुबे को उनकी जबरदस्त धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
रचिन रविंद्र और शिवम दुबे ने की धुआंधार बल्लेबाजी
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल भी सही साबित नहीं हुआ। ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवरों में 62 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। गायकवाड़ ने इस दौरान 36 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 और रचिन रविंद्र ने 20 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में शिवम दुबे ने सिर्फ 23 गेंद पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 51 रनों की जबरदस्त पारी खेली। नए बल्लेबाज समीर रिजवी ने भी 2 छक्के लगाकर 14 रन बनाए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन के अलावा बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। सुदर्शन ने 37 रनों की पारी खेली, जबकि ऋद्धिमान साहा और डेविड मिलर ने 21-21 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाजों का योगदान अच्छा नहीं रहा और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।