IPL 2024 में कल किसका मैच है?

(Photo Courtesy: IPL)
(Photo Courtesy: IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन (IPL 2024) का कारवां धीरे-धीरे सातवें मैच तक पहुँच चुका है और 26 मार्च को खेले जाने वाले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) की भिड़ंत होनी है। इन दोनों टीमों के बीच पिछले सीजन का फाइनल भी खेला गया था, जिसमें एमएस धोनी की अगुवाई में सीएसके ने ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया था। कल होने वाला यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 से खेला जाना है।

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस ने अपने-अपने अभियान की शुरुआत मौजूदा सीजन में जीत के साथ की है। सीजन के पहले ही मैच में सीएसके ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया था, जबकि गुजरात की टीम ने मुंबई इंडियंस को 6 रनों से करीबी अंतर से हराया था। ऐसे में दोनों ही टीमों का प्रयास अपनी जीत की लय को बरकरार रखने का होगा। मंगलवार को होने वाले मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल के रूप में दो युवा कप्तान होंगे, जिन्होंने इसी सीजन अपने कप्तानी करियर की शुरुआत की है।

IPL 2024 के सातवें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवन कॉनवे, मोईन अली, शिवम दुबे, महीश तीक्षणा, मिचेल सैंटनर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, रचिन रविंद्र, शार्दुल ठाकुर, डैरिल मिचेल, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, समीर रिज़वी, अवनीश राव अरावली

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), अभिनव सदारंगानी, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, स्पेंसर जॉनसन, शाहरुख खान, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, अज्मतुल्लाह ओमरज़ई, मानव सुथार, संदीप वारियर, बीआर शरथ

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now