IPL 2024 में कल किसका मैच है?

केएल राहुल और ऋषभ पंत
केएल राहुल और ऋषभ पंत

IPL 2024 में 12 अप्रैल को सीजन का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals) के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला (LSG vs DC) लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स अंकतालिका में चार मैचों में तीन जीत के साथ तीसरे स्थान पर है। केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम ने शुरुआत में अपना पहला मैच गंवाया था लेकिन इसके बाद उसने लगातार तीन जीत दर्ज की। लखनऊ की तीनों जीत लक्ष्य का बचाव करते हुए आईं, जो टीम की मजबूत गेंदबाजी को दर्शाता है। हालाँकि, अगले कुछ मुकाबलों में रफ़्तार के सौदागर मयंक यादव फिटनेस की समस्या के कारण उपलब्ध नहीं रहेंगे। बल्लेबाजी में केएल राहुल का खराब फॉर्म जरूर चिंता का विषय है, जो अभी तक प्रभावशाली साबित नहीं हुए हैं। टीम को उनसे जरूर फॉर्म में लौटने की उम्मीद होगी।

दूसरी, तरफ दिल्ली कैपिटल्स का हाल बेहाल है और फिर टीम पांच मैचों में चार हार के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे है। डीसी को अभी तक अपना सही कॉम्बिनेशन नहीं मिला है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों में ही निरंतर प्रदर्शन का अभाव दिख रहा है। कप्तान ऋषभ पंत के लिए सबसे बड़ी चिंता जल्द से जल्द एक अच्छी प्लेइंग XI की तलाश करने की होगी, क्योंकि अगर हार का सिलसिला जारी रहा तो टीम के लिए आगे की राह मुश्किल हो जाएगी।

IPL 2024 के 26वें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), अमित मिश्रा, आयुष बदोनी, दीपक हूडा, देवदत्त पडीक्कल, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, मयंक यादव, मोहसिन खान, नवीन उल हक, निकोलस पूरन, प्रेरक मांकड़, क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह, शिवम मावी, एम सिद्धार्थ, मैट हेनरी, एश्टन टर्नर, अर्शिन कुलकर्णी, अरशद खान, शमार जोसेफ

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिचेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, कुमार कुशाग्र, झाई रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, रसिख सलाम, स्वास्तिक चिकारा, लिजाड विलियम्स

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications