MS Dhoni: आईपीएल 2024 में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 27 रन से शिकस्त झेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का छठी बार टाइटल जीतने का सपना टूट गया था। इस मुकाबले के खत्म होने के बाद से फैंस के मन में सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के आईपीएल से संन्यास को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच रिपोर्ट आई है कि धोनी अपने घुटने की मांसपेशियों में आये खिंचाव के ट्रीटमेंट के लिए लंदन जाने की योजना बना रहे हैं और इसके बाद ही उनके संन्यास को लेकर कोई फैसला होगा।
लंदन में सर्जरी के कराने के बाद एमएस धोनी अपने आईपीएल करियर पर लेंगे फैसला
बता दें कि सीएसके को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए अपने आखिरी लीग मैच में आरसीबी को मात देनी थी। लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ की टीम 219 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 7 विकेट खोकर 191 रन ही बना पाई थी। इस मैच में एमएस धोनी ने 13 गेंदों में 25 रन बनाये थे।
चेन्नई सुपर किंग्स के बाहर होने के बाद, आईपीएल में धोनी के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि, आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी लंदन में सर्जरी के बाद ही अपने संन्यास के बारे में फैसला करेंगे। सूत्रों के हवाले से सामने आई इस जानकारी में बताया गया कि धोनी अपनी मांसपेशियों की सर्जरी के लिए लंदन जा सकते हैं, जिसके कारण उन्हें आईपीएल के दौरान मुश्किल का सामना करना पड़ा था। वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं, लेकिन क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं और वह उपचार के बाद ही अपने भविष्य के बारे में फैसला करेंगे, जिसमें उन्हें रिकवर होने में पांच से छह महीने लगेंगे।'
आईपीएल के मौजूदा सीजन के शुरुआती कुछ मैचों के बाद धोनी को इसी चोट की वजह से दौड़ने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते वह काफी नीचे बल्लेबाजी करने उतरते थे। हालाँकि, इस इंजरी के बावजूद धोनी ने अपनी टीम के लिए सभी लीग मुकाबले खेले।
आईपीएल 2023 में भी धोनी घुटने की चोट के साथ पूरा सीजन खेले थे और अपनी टीम को टाइटल जिताया था। सीजन के समापन के बाद उन्होंने मुंबई में घुटने की सर्जरी कराई थी। फिलहाल धोनी इस समय अपने होम टाउन रांची में हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वो अपनी विंटेज बाइक पर घूमते नजर आये।