चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के युवा बल्लेबाज समीर रिजवी (Sameer Rizvi) ने अपने आईपीएल (IPL) करियर की पहली ही गेंद पर राशिद खान के खिलाफ छक्का लगाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रया दी है। उन्होंने बताया कि उस वक्त उनका माइंडसेट क्या था। रिजवी के मुताबिक ये पारी का 19वां ओवर था और इसी वजह से उन्हें जाते ही शॉट्स लगाना था। रिजवी ने बताया कि उन्होंने सोच रखा था कि अगर गेंद उनके रडार में आ गई तो फिर वो जरुर चांस लेंगे।
समीर रिजवी की अगर बात करें तो ये आईपीएल में उनका पहला ही सीजन है। मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में समीर रिजवी को रविंद्र जडेजा से ऊपर बैटिंग के लिए भेजा गया और आते ही रिजवी ने राशिद खान जैसे दिग्गज गेंदबाज के खिलाफ पहली ही गेंद पर छक्का लगा दिया। उनके इस शॉट को देखकर हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि रिजवी ने जिस तरह का शॉट अपने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर लगाया, वैसा करने की हिम्मत काफी कम ही खिलाड़ियों में होती है।
मुझे पहली ही गेंद स्लॉट में मिल गई - समीर रिजवी
रिजवी ने इस मुकाबले में 2 छक्के लगाकर 14 रन बनाए। मैच के बाद आईपीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,ट
मुझे 19वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था और संदेश साफ था कि अगर गेंद रडार में रही तो मुझे जाते ही बड़ा शॉट लगाना होगा। मुझे पहली ही गेंद स्लॉट में मिल गई। मैंने अपने आप पर भरोसा जताया और छक्का लगा दिया। जब भी मेरे अंदर कोई शंक होती है तो मैं टीम में अलग-अलग खिलाड़ियों से पूछता हूं। मैं उनके माइंडसेट के बारे में पूछता हूं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के ऑक्शन के दौरान समीर रिजवी को सीएसके ने 8.4 करोड़ रुपए में खरीदा था। उन्होंने उत्तर प्रदेश टी20 लीग में अपनी बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरी थी।