आईपीएल के सेकेंड हाफ के मुकाबले इस देश में खेले जा सकते हैं...इलेक्शन की वजह से लिया जा सकता है फैसला

आईपीएल के आयोजन को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने
आईपीएल के आयोजन को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने

लोकसभा चुनाव की वजह से आईपीएल 2024 (IPL) के दूसरे चरण के मुकाबले दुबई में खेले जा सकते हैं। अभी आईपीएल के पहले चरण के शेड्यूल का ही ऐलान हुआ है। इलेक्शन की तारीखों का ऐलान होने के बाद बाकी बचे शेड्यूल को भी घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि जो खबरें आ रही हैं, उसके मुताबिक आईपीएल के सेकेंड फेज के मैच दुबई में हो सकते हैं।

दरअसल आईपीएल मैचों की तारीखें इस बार लोकसभा चुनावों से टकरा सकती हैं और ऐसे में सिक्योरिटी का मसला हो सकता है। इस तरह की स्थिति 2009 और 2014 के आईपीएल सीजन के दौरान भी आई थी। उस वक्त भी आम चुनाव की वजह से आईपीएल को बाहर शिफ्ट करना पड़ा था। 2009 में साउथ अफ्रीका में इसका आयोजन हुआ था और 2014 में यूएई में इसे शिफ्ट किया गया था। इस बार भी स्थिति कमोबेश वैसी ही है। इसी वजह से इस बार भी यूएई में ही मैच कराने के बारे में विचार किया जा रहा है।

बीसीसीआई के कुछ अधिकारी दुबई में ही हैं - रिपोर्ट

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के कुछ अधिकारी दुबई गए हुए हैं, ताकि वहां पर टूर्नामेंट के आयोजन की संभावना तलाश कर सकें। रिपोर्ट के मुताबिक,

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया शनिवार 3 बजे चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। इसके बाद बीसीसीआई ये फैसला लेगी कि आईपीएल के मैचों को दुबई में कराया जाए या नहीं। इस वक्त बीसीसीआई के कुछ अधिकारी दुबई में ही है, ताकि आईपीएल के दूसरे चरण का आयोजन वहां कराया जा सके।

आपको बता दें कि इससे पहले आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा था कि हम भारत सरकार और एजेंसीज के साथ मिलकर काम करेंगे कि ये लीग भारत में ही हो। हम लोकसभा चुनावों की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं और उस हिसाब से अपनी प्लानिंग करेंगे। इलेक्शन के दौरान किस राज्य में कौन सा मैच होगा, ये उस समय ही तय किया जाएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications