CSK के खिलाफ हार के बाद शुभमन गिल के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई, खास वजह से लिया गया फैसला

शुभमन गिल के ऊपर लगाया गया जुर्माना (Photo Credit - IPLT20)
शुभमन गिल के ऊपर लगाया गया जुर्माना (Photo Credit - IPLT20)

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill ) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबला किसी भी लिहाज से अच्छा नहीं रहा। वो बल्लेबाजी में ना तो बड़ा स्कोर बना पाए और ना ही उनकी टीम को जीत हासिल हुई। वहीं मैच के बाद उनके ऊपर बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 लाख का जुर्माना भी लगा दिया गया। स्लो ओवर रेट की वजह से गिल के ऊपर ये फाइन लगाया गया।

आईपीएल 2024 का सातवां मुकाबला पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और सीजन 15 की विनर गुजरात टाइटंस के बीच हुआ। इन्हीं दोनों टीमों के बीच पिछले सीजन का फाइनल भी हुआ था जिसमें सीएसके ने बाजी मारी थी और इस बार भी चेन्नई सुपर किंग्स के हाथ ही सफलता लगी।

चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहद आसानी के साथ गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 8 विकेट खोकर 143 रन ही बना पाई और उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इम्पैक्ट प्लेयर शिवम दुबे को उनकी जबरदस्त धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

शुभमन गिल सीएसके के खिलाफ सिर्फ 8 ही रन बना पाए

टार्गेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल का चलना बेहद जरुरी था लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए। शुभमन गिल ने 5 गेंद पर 1 छक्के की मदद से सिर्फ 8 ही रन बनाए और इसी वजह से गुजरात टाइटंस के ऊपर दबाव काफी ज्यादा बढ़ गया। वहीं इसके बाद स्लो ओवर रेट के लिए गिल के ऊपर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया। पहले मैच में गिल की कप्तानी काफी अच्छी रही थी लेकिन दूसरे मैच के दौरान वो मुश्किलों में दिखे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now