आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले 21 मैचों के कार्यकम की घोषणा हो चुकी है। इस सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) आमने-सामने होंगी। आगामी सीजन में इस बार गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में होगी। इस बीच उन्होंने रांची में अपने साथी खिलाड़ी रॉबिन मिंज (Robin Minz) के पिता से खास मुलाकात की।
बता दें कि रॉबिन मिंज झारखंड की टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्हें पिछले वर्ष दिसंबर में आयोजित हुए मिनी ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 3 करोड़ 60 लाख रूपये की मोटी रकम में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था। उनके पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर हैं, जो मौजूदा समय में रांची हवाई अड्डे पर सुरक्षा विभाग में कार्यरत हैं।
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट रांची में ही खेला गया था। बुधवार को भारतीय टीम का स्क्वाड रांची एयरपोर्ट से धर्मशाला के लिए रावना हुआ। इस दौरान गिल ने एयरपोर्ट पर फ्रांसिस जेवियर मिंज से मुलाकात की। दोनों काफी समय तक एक-दूसरे से बातचीत करते नजर आये। इस मुलाकात के वीडियो के सामने आने के बाद फैंस स्वीट गेस्टर के लिए गिल की काफी तारीफ कर रहे हैं।
आप भी देखें यह वीडियो:
गिल ने इस मुलाकात की एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की और कैप्शन में लिखा,
रॉबिन मिंज के पिता से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आपकी यात्रा और कड़ी मेहनत प्रेरणादायक रही है। मैं आपको आईपीएल में मिलने का इंतजार कर रहा हूं।
गौरतलब है कि रांची टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पांच विकेटों से मात दी थी। इसी के साथ मेजबान टीम ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली। अब सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जायेगा, जिसके लिए दोनों टीमें जल्द ही अपनी तैयारी शुरू करेंगी।
इस सीरीज में बल्ले से गिल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक खेले चार मैचों में 48.85 की औसत से 342 रन बनाये हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। वह सीरीज में यशस्वी जायसवाल के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर हैं। आखिरी टेस्ट में भी फैंस को उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।