वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) निश्चित रूप से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्क्वाड में भारतीय खिलाड़ियों के साथ अच्छे से घुल-मिल गए हैं। वह एलएसजी टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और मौजूदा सीजन में अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। पूरन लीग के दौरान भारत के अलग-अलग शहरों के मशहूर व्यंजनों का भी लुत्फ़ उठा रहे हैं। राजस्थान की फेमस डिश 'दाल बाटी' पूरन को काफी पसंद है। यही वजह है कि अब उनके फैंस ने उनका निकनेम भी इसी पर रख दिया है। इस बात का खुलासा खुद वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ने एक वीडियो में किया।
बता दें कि आईपीएल के 16वें सीजन में जब पूरन राजस्थान गए थे, तब उन्होंने अपने कुछ साथी खिलाड़ियों के साथ दाल बाटी का लुत्फ़ उठाया था। उस वीडियो में उन्हें डिश का गलत उच्चारण 'दाल भाटी' कहते हुए सुना गया था। तब से उनके साथी खिलाड़ियों और एलएसजी फैंस ने उनका निकनेम 'दाल भाटी' ही रख दिया है।
एलएसजी ने 1 अप्रैल को अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया। पंजाब किंग्स के खिलाड़ी और लखनऊ टीम के खिलाड़ी दाल मखनी और दाल बाटी पर चर्चा करते हुए काफी एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में निकोलस पूरन ने खुलासा किया कि जब से उनका दाल बाटी खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, तब से फैंस उन्हें बुलाने के लिए डिश के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, 'मैं जहां भी जाता हूँ, कई लोग पीछे से 'निक्की पी, निक्की पी' कहकर मुझे बुलाते हैं और मैं जब उन्हें नजरअंदाज करता हूँ, तो फिर वो दाल भाटी कहकर मुझे बुलाते हैं और मैं हंसना शुरू कर देता हूँ।'
एलएसजी ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा,
निक्की पी और "दाल" इस बिंदु पर पर्यायवाची हैं।