आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच खेले गए मुकाबले से हुआ था, जिसमें सीएसके ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने सीएसके की ओर से खेलते हुए अपनी कप्तानी का डेब्यू भी किया था।
इसी मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है, जिसमें सीएसके के नवनियुक्त कप्तान गायकवाड़ को बाउंड्री लाइन के पास मिट्टी को हाथ से उठाकर नीचे गिराते हुए हवा के डायरेक्शन का अंदाजा लगाते हुए देखा गया। युवा खिलाड़ी के इस तरीके ने कई लोगों को एमएस धोनी की याद दिला दी, जो अपने करियर के दौरान राष्ट्रीय टीम और आईपीएल में सीएसके की कप्तानी करते हुए इसी तरह हवा की दिशा का पता लगाते थे।
आप भी देखें यह वीडियो:
IPL 2024 के आगाज से पहले एमएस धोनी ने छोड़ दी थी सीएसके की कप्तानी
आईपीएल 2024 के आगाज से ठीक पहले 42 वर्षीय एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी से हटने का फैसला ले लिया था और ऋतुराज गायकवाड़ को जिम्मेदारी सौंप दी गई थी। गायकवाड़ काफी समय से धोनी की कप्तानी में सीएसके के लिए खेलते आ रहे हैं और उन्होंने दिग्गज क्रिकेटर से खेल की बारीकियों को सीखा है।
आरसीबी के विरुद्ध हुए मुकाबले में भी धोनी फील्डिंग को सेट करने में गायकवाड़ की मदद करते नजर आये थे। धोनी सीएसके को पांच बार अपनी कप्तानी में टाइटल दिला चुके हैं और इस बार वह टीम को गायकवाड़ के नेतृत्व में छठा टाइटल दिलाना चाहेंगे।
सीएसके की टीम ने पहले मैच में आरसीबी के विरुद्ध छह विकेट से आसान जीत हासिल की थी। अब चेन्नई अपना दूसरा मैच गुजरात टाइटंस के विरुद्ध खेलेगी। यह मैच 26 मार्च को सीएसके के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा।