मयंक यादव LSG vs DC मुकाबला आज क्यों नहीं खेल रहे हैं?

मयंक यादव (दाएं) ने अपने डेब्यू के बाद से लगातार प्रभावित किया (Photo Courtesy: BCCI)
मयंक यादव (दाएं) ने अपने डेब्यू के बाद से लगातार प्रभावित किया (Photo Courtesy: BCCI)

IPL 2024 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर हो रही है। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में एलएसजी टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। हालाँकि, अपनी रफ़्तार से 17वें सीजन में चर्चा का विषय बने तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। इस तेज गेंदबाज के पहले ही खेलने पर संशय बना हुआ था और राहुल ने भी टॉस के दौरान बताया कि मयंक चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनकी जगह अरशद खान को मौका मिला है।

मयंक यादव ने 7 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ एक ओवर की गेंदबाजी करते हुए 13 रन खर्च किये थे और इसके बाद उन्हें कुछ समस्या महसूस हुई थी, जिसके कारण बीच में ही बाहर चले गए थे। तभी कयास लगने शुरू हो गए थे कि उनका शायद आगामी कुछ मुकाबलों में खेलना मुश्किल हो और इस चीज की पुष्टि लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले हुई प्री-मैच कॉन्फ्रेंस के दौरान की।

मयंक यादव क्यों नहीं खेल रहे हैं?

गुरुवार को लैंगर ने बताया कि मयंक को आखिरी गेम में अपने कूल्हे के ऊपर थोड़ी जकड़न महसूस की, लेकिन यह हल्का दर्द था और हमें लगा था कि ज्यादा गंभीर समस्या नहीं है। डॉक्टरों और फिजियो की जांच के बाद सब कुछ पूरी तरह से ठीक लग रहा था। उन्होंने पहला ओवर (टाइटंस के खिलाफ) फेंका और अपने कूल्हे में कुछ महसूस करना शुरू कर दिया। एमआरआई में हल्की सूझन सामने आई। इसलिए हमें पूरी उम्मीद है कि वह जल्द ही मजबूती के साथ वापसी करते हुए गेंदबाजी करेंगे।

मयंक यादव का लखनऊ जायंट्स के अगले मुकाबले में भी खेलना मुश्किल है और उनके 19 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उपलब्ध रहने की उम्मीद है। मौजूदा सीजन में मयंक ने तीन मैचों में छह विकेट अपने नाम किये हैं और अपनी तेज गति से बल्लेबाजों को छकाया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications