इस तारीख से खेला जाएगा आईपीएल 2024, चौंकाने वाली रिपोर्ट आई सामने

आईपीएल आयोजन की तारीख का हुआ खुलासा
आईपीएल आयोजन की तारीख का हुआ खुलासा

आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन को लेकर फैंस के मन में उत्सुकता बनी हुई है। हर किसी को इंतजार है कि आईपीएल 2024 का आगाज कबसे होगा और इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों के मुताबिक आईपीएल 2024 का सीजन 22 मार्च से खेला जाएगा।

आईपीएल 2024 की संभावित विंडो सामने आ चुकी है और दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक टूर्नामेंट के 22 मार्च से शुरू होकर मई के आखिरी हफ्ते तक चलने की उम्मीद है। हालांकि, अंतिम कार्यक्रम अगले साल होने वाले चुनाव को ध्यान में रखकर ही तैयार किया जायेगा।

कोविड-19 के चलते आईपीएल के कई सीजन बंद दरवाजे के पीछे कुछ निश्चित स्थान पर ही आयोजित किए गए थे। आईपीएल 2020 का सीजन संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था। 2021 में यह टूर्नामेंट भारत के केवल चार स्थानों पर ही खेला गया था। इसी प्रकार 2022 का भी सीजन रहा था। हालांकि पिछले सीजन से होम और अवे फॉर्मेट लागू हो गया था और सभी टीमों के होम ग्राउंड में मुकाबले खेले गए थे। इस बार भी वैसा ही रहने वाला है।

दुबई में 19 दिसंबर को हुआ था आईपीएल ऑक्शन का आयोजन

आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई के कोका-कोला एरीना में हुआ। यह पहला मौका रहा जब ऑक्शन का आयोजन भारत के बाहर हुआ। ऑक्शन में कुल 332 खिलाड़ियों पर बोली लगी लेकिन 77 स्लॉट ही उपलब्ध थे और कुल 72 खिलाड़ी बिके। ऑक्शन लिस्ट के 332 खिलाड़ियों में 216 भारतीय और 116 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे। इस लिस्ट में 113 कैप्ड, 217 अनकैप्ड और दो खिलाड़ी एसोसिएट देश के थे। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 करोड़ 75 लाख की बड़ी राशि में खरीदकर सबको चौंका दिया था और वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। वहीं सनराइज़र्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20 करोड़ 50 लाख की कीमत में खरीदा था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now