GT vs CSK: आईपीएल 2024 में टूटा शतकों का रिकॉर्ड, शुभमन गिल के बल्ले से आया खास सैकड़ा

शुभमन गिल ने एक बेहतरीन पारी खेली (Photo: BCCI)
शुभमन गिल ने एक बेहतरीन पारी खेली (Photo: BCCI)

Most hundreds in an IPL season: आईपीएल 2024 के 59वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के दोनों सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शतकीय पारियां खेली। जहाँ एक ओर गिल ने अपने आईपीएल करियर का चौथा शतक लगाया तो वहीं सुदर्शन के लिए यह उनका पहला आईपीएल शतक रहा। गिल ने इस मुकाबले में आईपीएल इतिहास का 100वां और सुदर्शन ने 101वां शतक जड़ा। इन दोनों बल्लेबाजों के शतक के साथ आईपीएल 2024 में अब तक 14 शतक लगाए जा चुके हैं, जो कि किसी भी एक सीजन में सबसे ज्यादा हैं।

आईपीएल का 17वां सीजन जबरदस्त रहा है और इसमें कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बन और टूट रहे हैं। इस सीजन जहां एक ओर किसी अन्य सीजन के मुकाबले सबसे ज्यादा बार 250 से ज्यादा का टोटल, सबसे बड़ा टोटल, सबसे बड़ा रन चेज हुआ तो वहीं दूसरी ओर सबसे ज्यादा शतक भी लगाए गए।

आईपीएल 2024 में अब तक लग चुके हैं सबसे ज्यादा 14 शतक

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में अब तक 14 शतक लगाए जा चुके हैं, जो अन्य किसी सीजन के मुकाबले सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले आईपीएल 2023 में 12 शतक देखने को मिले थे। हालांकि, इस सीजन सबसे ज्यादा शतक देखने को मिले और फैंस को जमकर बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन का लुत्फ़ उठाने का मौका मिल रहा है। राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर इस आईपीएल में एक से ज्यादा शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस सीजन अब तक दो शतक लगाए हैं। बटलर ने क्रमशः रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक-एक शतक लगाया है।

आईपीएल 2024 में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में जोस बटलर (2) के अलावा विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, ट्रैविस हेड, सुनील नरेन, रोहित शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, जॉनी बेयरस्टो, विल जैक्स, शुभमन गिल और साई सुदर्शन का नाम शामिल है। इन सभी ने मौजूदा सीजन में अभी तक एक-एक शतक बनाया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल इतिहास में अब तक सिर्फ दो ही सीजन ऐसे रहे हैं जिसमें 10 से ज्यादा शतक देखने को मिले हैं। आईपीएल 2024 से पहले आईपीएल 2023 का सीजन ही ऐसा सीजन था, जिसमें 10 से ज्यादा (12) शतक बने थे। इन दोनों सीजन के अलावा आईपीएल में हर बार शतकों की संख्या सिंगल डिजिट में ही रही है।

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक

2024 - 14* शतक

2023 - 12 शतक

2022 - 8 शतक

2016 - 7 शतक

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now