शिवम दुबे (Shivam Dube) ने जब से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल में खेलना शुरू किया है तब से वह एक अलग ही बल्लेबाज बनकर सामने आये हैं और स्पिन गेंदबाजों के लिए बेहद खतरनाक साबित होते हैं। दुबे ने अपनी बल्लेबाजी में ताबड़तोड़ छक्कों के साथ निरंतरता भी दिखाई है। IPL 2024 में भी उनका बल्ला चल रहा है और शुक्रवार को सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ उनके बल्ले से 24 गेंदों में 45 रन आये, जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल रहे। उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पाया।
शिवम दुबे की पारी से युवराज सिंह और इरफ़ान पठान जैसे पूर्व भारतीय खिलाड़ी काफी प्रभावित नजर आये। युवी का मानना है कि जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के पास गेम चेंजर बनने की स्किल्स हैं। वहीं, पठान ने भी चयनकर्ताओं से दुबे पर नजर रखने के लिए कहा।
युवराज सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा,
शिवम दुबे को आसानी से मैदान क्लियर करते हुए देखना अच्छा लगा!! मुझे लगता है कि उसे वर्ल्ड कप टीम में होना चाहिए। गेम चेंजर बनने की स्किल्स हैं।
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफ़ान पठान ने भी ट्वीट किया और लिखा,
जहां तक स्पिन हिटिंग क्षमता का सवाल है, अभी शिवम दुबे भारतीय क्रिकेट में किसी से भी आगे हैं! भारतीय चयनकर्ताओं को वर्ल्ड कप के लिए उन पर पैनी नजर रखनी चाहिए।
आईपीएल 2023 में जबरदस्त बल्लेबाजी प्रदर्शन से भारतीय टीम में की थी वापसी
शिवम दुबे को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2022 के सीजन से पहले अपनी टीम में शामिल किया था और 15वें सीजन में उनके बल्ले से 11 पारियों में 156.22 के स्ट्राइक रेट से 289 रन आये थे, जिसमें एक 95 रनों की नाबाद पारी भी शामिल थी। वहीं, 16वां सीजन दुबे के लिए बहुत ही जबरदस्त रहा और उन्होंने 14 पारियों में 158.33 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाये, जिसमें तीन अर्धशतकीय पारियां शामिल रहीं।
दुबे को अपने इसी प्रदर्शन के कारण पिछले साल भारतीय टी20 टीम में दोबारा वापसी का मौका मिला था और उनके पास आईपीएल 2024 के माध्यम से जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाने की दावेदारी का सुनहरा मौका है। उन्होंने मौजूदा सीजन में अच्छा किया है और अपनी लय बरकरार रखी तो आगामी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह बना सकते हैं।