Aakash Chopra Delhi Capitals Playing-11: आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। इस रोमांच के बीचच शनिवार को एक और डबल हेडर जंग होगी। जहां दिन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमों ने जमकर तैयारी की है और अब इस मैच में जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी।
CSK के खिलाफ मैच के लिए आकाश चोपड़ा की DC को खास सलाह
आईपीएल के इस सीजन के इस अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार 2 जीत के बाद तीसरी जीत की उम्मीद के साथ उतरेगी। तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की नजरें लगातार 2 हार के बाद वापसी पर टिकी हैं। ऐसे में इस मैच में एक रोचक टक्कर देखने को मिल सकती है। अक्षर पटेल की कप्तानी में जिस तरह से दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन रहा है। उसे देखते हुए इस मैच में उन्हें दावेदार माना जा सकता है।
चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाले मैच से पहले दिग्गज क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने इस टीम के प्लेइंग 11 को लेकर अहम सुझाव दिया है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि चेन्नई के चेपॉक में मैच होने की वजह से डीसी को प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाज टी नटराजन को शामिल करना चाहिए, क्योंकि वो लोकल बॉय हैं।
टी नटराजन को प्लेइंग 11 में शामिल करने की कही बात
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 को लेकर कहा,
"गेंदबाजी में, हमें टी नटराजन की उपलब्धता के बारे में बताइए क्योंकि वह चेन्नई का खिलाड़ी है। वह बहुत अच्छी गेंदबाजी करता है। इसलिए उसे खिलाने का मन बना लीजिए। आप मुकेश और मोहित में से किसी एक को बाहर रख सकते हैं, और अपने दो स्पिनरों के साथ इस टीम का दम घोंट सकते हैं।"
इसके बाद आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा,
"दिल्ली ने अच्छा खेला है। मेरे पास उनके लिए कोई सुझाव नहीं है। कुछ भी टूटा नहीं है। उनके पास किसी चीज की कमी नहीं है। उन्होंने अब तक कुछ भी गलत नहीं किया है। जैक फ्रेजर-मैकगर्क और फाफ डू प्लेसी ने पिछले मैच में रन बनाए थे। इसलिए अगर आप इसे उस नजरिए से देखें, तो उन्होंने कुछ बेस कवर किए हैं और वास्तव में अच्छा खेला है। इसलिए उन्हें कोई चिंता नहीं है।"