CSK probable Playing 11 for IPL 2025: IPL 2025 का बिगुल बजने में अब सिर्फ 7 दिन रह गए हैं। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच टक्कर होगी। सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी में व्यस्त हैं। इस बार हर टीम नए रूप में नजर आने वाली हैं। ऐसे ये देखना दिलचस्प होगा कि टीमों की प्लेइंग 11 में कौन-कौन से प्लेयर्स शामिल होते हैं। इस बीच अंबाती रायडू ने IPL 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 चुनी है।
बता दें कि सीएसके ने IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले कप्तान रुतुराज गायकवाड़, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, बिग हिटर शिवम दुबे और तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को रिटेन किया था। वहीं, एमएस धोनी अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन हुए थे। रायडू ने इन पांचों खिलाड़ियों को अपनी संभावित प्लेइंग 11 में शामिल किया है।
इसके अलावा उन्होंने सीएसके के उन पुराने खिलाड़ियों को भी प्लेइंग 11 में जगह दी है, जिन्हें फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में फिर से साइन करने में सफल रही थी। इनमें डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र और सैम करन का नाम शामिल है।
रायडू ने स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए कहा, ' रुतुराज गायकवाड़ न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे। वहीं, रचिन रवींद्र नंबर 3 पर आएंगे। नंबर 4 पर दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, या विजय शंकर में से कोई एक खेल सकता है। नंबर 5 पर दुबे, नंबर 6 पर जडेजा, नंबर 7 पर एमएस धोनी और नंबर 8 पर सैम करन। फिर आर अश्विन, अंशुल कंबोज और मथीसा पाथिराना होंगे।'
वहीं, इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उन्होंने किसी भी भारतीय खिलाड़ी को चुनने की बात कही। वो गेंदबाज होगा या बल्लेबाज ये परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज रायडू ने फ्रेंचाइजी द्वारा 10 करोड़ रुपये में खरीदे गए खिलाड़ी नूर अहमद को टीम में नहीं चुना, जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद भी प्लेइंग 11 में जगह बनाने से चूक गए।
अंबाती रायडू द्वारा IPL 2025 के लिए चुनी की CSK की संभावित प्लेइंग 11
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, दीपक हुड्डा/ राहुल त्रिपाठी/ विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, सैम करन, रविचंद्रन अश्विन, अंशुल कम्बोज, मथीसा पाथिराना।