IPL 2025 Mega Auction Day-1: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे फेवरेट टी20 लीग आईपीएल के अगले साल होने वाले संस्करण से पहले बड़ी नीलामी हो रही है। इस मेगा ऑक्शन के पहले दिन देश-विदेश के एक से एक स्टार खिलाड़ी मैदान में थे, जिन पर बंपर बोली लगी है। सऊदी अरब में हो रही इस नीलामी के पहले दिन पैसों की जबरदस्त बारिश हुई।जिसमें कुछ खिलाड़ियों पर बड़ी बोली की उम्मीद थी, लेकिन कुछ खिलाड़ियों को उम्मीद से बड़ी राशि मिल गई। मेगा ऑक्शन के दौरान ऐसे कई खिलाड़ी रहे, जिन्हें बहुत ही बड़ा दांव हाथ लगा है। तो चलिए आपको बताते हैं नीलामी के पहले दिन वो 5 खिलाड़ी जिन्हें उम्मीद से कई गुना बड़ी राशि हाथ लगी।5. जोश हेजलवुडऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड जो पिछले आईपीएल में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन इस बार उन्हें बड़ा दांव हाथ लगा है। इस कंगारू गेंदबाज पर बोली लगने तक की उम्मीद नहीं थी, लेकिन मेगा ऑक्शन के पहले दिन 2 करोड़ रूपये की बेस प्राइस वाले जोश हेजलवुड पर आरसीबी ने जमकर पैसा लुटाया और उन्हें 12.40 करोड़ रूपये में खरीदा।4. ग्लेन मैक्सवेलऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। आईपीएल के इस मेगा ऑक्शन में मैक्सवेल को कोई खरीददार मिले, ऐसी भी उम्मीद नहीं लग रही थी। लेकिन बिग-शो के नाम से मशहूर मैक्सवेल को पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ रूपये में अपने नाम कर लिया।3. रसिख सलाम डारभारतीय युवा तेज गेंदबाज रसिख सलाम डार ने अपनी गेंदबाजी से जरूर प्रभाव छोड़ा है, लेकिन जम्मू के इस गेंदबाज को जो प्राइस मिली है, वो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था। इस युवा तेज गेंदबाज को 30 लाख की बेस प्राइस से आरसीबी ने 6 करोड़ रूपये की भारी भरकम राशि में खरीद लिया।2. नूर अहमदअफगानिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज नूर अहमद को गुजरात टाइटंस ने रिलीज कर दिया। इसके बाद ये गेंदबाज मेगा ऑक्शन में उतरा। नूर अहमद के पास क्वालिटी स्पिन गेंदबाजी जरूर है, लेकिन उन्हें इस मेगा ऑक्शन में बड़ा दांव हाथ लग गया। नूर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 करोड़ रूपये की सरप्राइजिंग रकम देकर अपने साथ कर लिया।1 वेंकटेश अय्यरआईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन सबसे हैरतअंगेज बोली भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर पर लगी। इस स्टार खिलाड़ी को कोलकाता नाइट नाइडर्स ने इतनी बड़ी राशि में खरीदा कि किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था। वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ रूपये में खरीद लिया।