Big Blow To LSG Team : आईपीएल 2025 का आगाज अभी तक हुआ नहीं है और उससे पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को बड़ा झटका लग गया है। टीम मयंक यादव की इंजरी से पहले ही जूझ रही थी और अब उनके दो और तेज गेंदबाज पहले तीन मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। वहीं यह भी खबर आ रही है कि मोहसिन खान की जगह पर शार्दुल ठाकुर को स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से नहीं हुई है।
शार्दुल ठाकुर कई दिनों से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम के साथ हैं और उनके साथ अभ्यास कर रहे हैं। इसी वजह से पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी टीम में एंट्री हो सकती है। शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2025 के ऑक्शन के दौरान किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। हालांकि अब वो लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के खेमे से एक और बड़ी खबर यह आ रही है कि तेज गेंदबाज आवेश खान और आकाश दीप पहले तीन मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। यह खिलाड़ी पहले तीन मुकाबलों के बाद ही खेलते हुए नजर आ सकते हैं। मयंक यादव पहले से ही मौजूद नहीं थे और अब इन दोनों गेंदबाजों के उपलब्ध नहीं रहने की वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आने लगी है। अब काफी ज्यादा दारोमदार बल्लेबाजों पर आ गया है। वहीं मयंक यादव को लेकर खबर आ रही है कि वो 15 अप्रैल तक फिट हो सकते हैं।
आपको बता दें कि आकाशदीप और मयंक अभी एनसीए में ही हैं। मयंक ने हाल ही में गेंदबाजी शुरू की है लेकिन उनके लीग के पहले हाफ से बाहर रहने की पूरी उम्मीद है। कई गेंदबाजों के अनफिट होने और अब तक टीम से नहीं जुड़ पाने के कारण ही LSG को शार्दुल के रूप में एक इंजरी रिप्लेसमेंट साइन करना पड़ रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम गेंदबाजों की इस कमी को कैसे पूरा कर पाती है।