CSK Best Playing 11 For IPL 2025 : आईपीएल 2025 का आगाज होने में अभी थोड़ा वक्त है। हालांकि फैंस हर एक टीम के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हैं। किस टीम की प्लेइंग इलेवन किस तरह की हो सकती है, इसको लेकर जानने की उत्सुकता हर किसी के मन में रहती है। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने भी ऑक्शन के दौरान अपने स्क्वाड में कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया था। इसी वजह से उनकी प्लेइंग इलेवन काफी जबरदस्त हो सकती है। हम आपको बताते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स की बेस्ट प्लेइंग इलेवन किस तरह हो सकती है।
अगर ओपनर्स की बात करें तो कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ डेवोन कॉनवे ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं। कॉनवे हालांकि अभी इंजरी का शिकार हैं लेकिन आईपीएल तक फिट हो सकते हैं। कॉनवे ने सीएसके के लिए ओपन करते हुए काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसी वजह से वो एक बार फिर से टीम के ओपनर हो सकते हैं। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी और शिवम दुबे खेल सकते हैं। शिवम दुबे ने सीएसके के लिए काफी जबरदस्त खेल दिखाया था और उसके दम पर ही इंडियन टीम में जगह बनाई थी।
इसके बाद एम एस धोनी विकेटकीपर के तौर पर नजर आएंगे और रवींद्र जडेजा भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। सीएसके ने सैम करन को आईपीएल ऑक्शन के दौरान खरीदा था और वो प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा होंगे। रविचंद्रन अश्विन की भी लंबे समय के बाद सीएसके में वापसी हुई है। इसी वजह से वो भी खेलते हुए नजर आएंगे। तेज गेंदबाजों के तौर पर मथीशा पथिराना और खलील अहमद खेल सकते हैं। विजय शंकर को जरूरत के हिसाब से इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर यूज किया जा सकता है। नूर अहमद, दीपक हूडा और जेमी ओवरटन जैसे खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ सकता है। श्रेयस गोपाल को भी शायद प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़े।
IPL 2025 के लिए सीएसके की सबसे बेस्ट प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एम एस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मथीशा पथिराना और खलील अहमद।