IPL 2025: CSK के स्क्वाड में हुआ बड़ा बदलाव, 28 गेंद पर शतक जड़ने वाले बल्लेबाज को किया शामिल 

IPL 2025, CSK Squad, Urvil Patel, MS Dhoni
एमएस धोनी के साथ उर्विल पटेल (Photo Credit: Instagram/urvil_patel_37)

CSK Sign Urvil Patel As Vansh Bedi Replacement: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। सीएसके इस सीजन अभी तक 11 मैचों में सिर्फ 2 ही जीत दर्ज कर पाई है। टॉप 4 की उम्मीदें खत्म होने के बाद चेन्नई की टीम युवाओं को आजमा रही है और उन्हें लगातार मौके दे रही है। इसी कड़ी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ वंश बेदी को मौका मिलने वाला था लेकिन मैच से पहले वह चोटिल हो गए और अब यह युवा खिलाड़ी पूरे सीजन से बाहर हो गया है। ऐसे में उनके स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल को साइन किया है। उर्विल को साइन करने की चर्चा काफी समय से थी लेकिन अब आईपीएल की तरफ से भी इसकी घोषणा हो गई है।

Ad

उर्विल पटेल ने वंश बेदी को CSK के स्क्वाड में किया रिप्लेस

चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वंश बेदी बाएं टखने में लिगामेंट टूटने के कारण टाटा आईपीएल 2025 के शेष मैच से बाहर हो गए।

Ad

इसके बाद, फ्रेंचाइजी ने एक और पोस्ट शेयर की, जिसमें उर्विल पटेल को साइन करने की जानकारी दी। बता दें कि उर्विल का नाम कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में काफी चर्चा में रहा है। इस खिलाड़ी के नाम टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज दूसरा शतक दर्ज है। उर्विल ने साल 2024 में त्रिपुरा के खिलाफ मात्र 28 गेंदों में शतक जड़कर सनसनी मचा दी थी। इसके बाद, उम्मीद थी कि उन्हें आईपीएल के मेगा ऑक्शन में खरीदने के लिए टीमों के बीच होड़ लग सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह अनसोल्ड रहे। हालांकि, अब उनकी किस्मत चमक गई है और चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपने स्क्वाड का हिस्सा बना लिया है।

चेन्नई की फ्रेंचाइजी ने उर्विल को 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर साइन किया है। उन्होंने 47 टी20 मैच खेले हैं और 1162 रन बनाए हैं। उर्विल आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के स्क्वाड का हिस्सा थे। हालांकि, तब उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था। अब देखना होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स अपने शेष मैचों में उर्विल को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाती है या नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications