IPL 2025 में कमेंट्री कर रहे इस पूर्व क्रिकेटर की पत्नी बेच रही हैं जूस, भारत से है गहरा नाता

पूर्व क्रिकेटर की वाइफ बेच रही हैं जूस (photo credit: instagram/ganga.daren,,pranita_t13)
पूर्व क्रिकेटर की वाइफ बेच रही हैं जूस (photo credit: instagram/ganga.daren,,pranita_t13)

Daren Ganga wife sales juice: आईपीएल 2025 की खुमारी फैंस पर छाई हुई है, हर रोज नई-नई टीमें आमने- सामने एक दूसरे को टक्कर देती हुईं नजर आती हैं। वहीं इस आईपीएल हर बार की तरह कई नए खिलाड़ियों को भी खेलना का मौका मिला है। लेकिन आज हम आपको किसी खिलाड़ी नहीं बल्कि आईपीएल 2025 में कमेंट्री कर रहे वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी के बारे में बताएंगे, करोड़ों की नेटवर्थ होने के बाद भी उनकी वाइफ जूस की दुकान चलाती हैं और यही उनका व्यवसाय भी है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी डैरेन गंगा हैं। आपको विस्तार से बताते हैं पूरी खबर, ऐसी क्या मजबूरी थी जो उनकी वाइफ को जूस की दुकान खोलनी पड़ी।

Ad

क्रिकेटर के नाम से खोली जूस की दुकान

वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी डैरेन गंगा त्रिनिदाद एंड टोबैगो के रहने वाले हैं, डैरेन गंगा की शादी भारतीय मूल की महिला प्रणीता तिवारी से हुई है। प्रणीता पिछले 5 साल से त्रिनिदाद में ‘गंगा जूस बार’ के नाम से दुकान चलाती हैं। उन्होंने जूस की दुकान का नाम अपने हसबैंड के नाम पर रखा है। बता दें कि जूस दुकान खोलने से पहले प्रणीता अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में एड और सेल्स फर्म में काम कर चुकी हैं।

Ad

डैरेन गंगा की वाइफ प्रणीता का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था, लेकिन उनका परिवार बनारस से है। बनारस के अस्सी घाट पर उनका घर भी है और वो यहां आती भी रहती हैं। प्रणीता करीब 5 साल तक न्यूयॉर्क में रह चुकी हैं, लेकिन अब वो डैरेन गंगा के साथ त्रिनिदाद एंड टोबैगो में शिफ्ट हो गई हैं।

मजबूरी में खोलनी पड़ी थी जूस की दुकान

डैरेन गंगा की वाइफ प्रणीता ने त्रिनिदाद में जूस की दुकान 2020 में लॉकडाउन के दौरान खोली थी। दरअसल लॉकडाउन के दौरान ही वो त्रिनिदाद आई थी और उन्हें वहां कोई जूस की दुकान नहीं दिखी थी। आस- पास जूस की दुकान ना होने की वजह से उनके पास आईडिया आया क्यों ना जूस की ही दुकान खोली जाए। इसके बाद उन्होंने अपने क्रिकेटर पति से दुकान खोलने की बात की और डैरेन गंगा ने बात मानते हुए साथ दिया। उन्होंने अपने मेन्यू में कई जूस के नाम भारत के नाम पर रखे हुए हैं, वो अपनी जूस शॉप से अच्छी- खासी कमाईं भी करती हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications