Memes on Ashutosh Brilliant Inning: IPL 2025 का सही मायने में रोमांच सीजन के चौथे मैच से शुरू हुआ, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स से हुई। विशाखापत्तनम में हुए इस मुकाबले में एलएसजी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए थे। जवाबी पारी में दिल्ली ने 19.3 ओवरों में इस टारगेट को 9 विकेट खोकर हासिल किया। दिल्ली की तरफ से इस जीत के नायक पंजाब किंग्स के पूर्व बल्लेबाज आशुतोष शर्मा रहे।
दरअसल, टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने महज 7 रन के स्कोर पर अपने तीन प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे और ऐसा लग रहा था कि दिल्ली 100 रन के आंकड़े को शायद पार नहीं कर पाएगी। लेकिन विप्राज निगम और आशुतोष शर्मा ने मानों टीम को जीत दिलाने की कसम खाई थी।
दोनों के बीच 7वे विकेट के लिए 55 रन की अहम साझेदारी हुई। निगम ने 15 गेंदों पर 39 रन बनाए। वहीं, आशुतोष 31 गेंदों पर 66 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 5 चौके और इतने ही छक्के लगाए। आशुतोष के मैच विनिंग नॉक को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स देखने को मिल रहे हैं।
आशुतोष शर्मा की पारी को लेकर बने Memes पर एक नजर
(आशुतोष शर्मा बहुत बढ़िया।)
(आशुतोष शर्मा इम्पैक्ट के रूप में आए, लेकिन मैं प्लयेर के रूप में बाहर हो गए।)
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए इन दोनों बल्लेबाजों ने खेलीं जबरदस्त पारियां
लखनऊ सुपर जायंट्स की दो बल्लेबाजों ने कमाल की पारियां खेलीं। हम जिनकी बात कर रहे हैं, वो मिचेल मार्श और निकोलस पूरन हैं। मार्श ओपन करने उतरे और आते ही गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। उन्होंने 36 गेंदों पर 72 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और इतने ही गगनचुंबी छक्के निकले।
दूसरी तरफ, बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज पूरन ने 30 गेंदों पर 6 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 75 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 250 का रहा। हालांकि, इन दोनों बल्लेबाजों की पारियां टीम के काम नहीं आईं।