Mukesh Kumar Injured: आईपीएल के 18वें सीजन के चौथे मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। LSG की पारी के दौरान डीसी के फैंस को एक तगड़ा झटका तब लगा, जब टीम के प्रमुख गेंदबाज मुकेश कुमार मैदान पर परेशानी में नजर आए। इसकी वजह से वह सिर्फ दो ओवर ही गेंदबाजी कर पाए।
दिल्ली कैपिटल्स की बढ़ सकती है टेंशन
दरअसल, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार लखनऊ की पारी के 15वें ओवर के दौरान चोटिल हुए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर निकोलस पूरन ने पुल शॉट खेला था। स्क्वायर लेग पर फील्डिंग करते हुए मुकेश ने इस गेंद को रोकने का प्रयास किया और इसी दौरान उनका टखना मुड़ गया, जिसके चलते वह थोड़े दर्द में भी दिखे। इसके बाद मुकेश फील्ड से बाहर चले गए और लौटकर वापस नहीं आए। उन्होंने सिर्फ दो ओवर किए, जिसमें 22 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
31 वर्षीय इस गेंदबाज की चोट पर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है। लेकिन अगर मुकेश की चोट गंभीर होती है, तो वह अगले कुछ मैच मिस कर सके हैं। अगर ऐसा होता है, तो ये डीसी के लिए एक बड़ा झटका होगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने बनाए 209 रन
विशाखापत्तनम में हो रहे इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 210 रन का टारगेट मिला है। एलएसजी की तरफ से मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की तरफ से तूफानी पारियां देखने को मिलीं। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्श ने 36 गेंदों पर 72 रन की धुआंधार पारी खेली। इसमें 6 छक्के और 6 चौके शामिल रहे। वहीं, पूरन ने 30 गेंदों पर 75 रन बनाने में कामयाबी हासिल की। उनके बल्ले से 6 चौके एवं 7 छक्के निकले। इस तरह लखनऊ ने पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 209 रन बनाए।
जवाबी पारी में दिल्ली की टीम मुश्किल में नजर आ रही है। खबर लिखे जाने तक अक्षर पटेल एंड कंपनी के 5 विकेट गिर गए थे। लखनऊ ने मैच में पूरी तरह से पकड़ बनाई हुई है।