Nicholas Pooran 600 Sixes: टी20 एक ऐसा फॉर्मेट में जिसमें हर मैच में चौकों और छक्कों की बरसात होती है। इन दिनों IPL के 18वें सीजन में भी ये सिलसिला जारी है। टूर्नामेंट के चौथा मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हो रहा है। इस मैच में LSG की पारी के दौरान निकोलस पूरन ने जैसे ही अपनी पारी में एक छक्का लगाया, उसी के साथ उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल, पूरन अब टी20 में 600 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
टी20 में निकोलस पूरन के 600 छक्के हुए पूरे
बाएं हाथ के इस वेस्टइंडीज के बल्लेबाज का विश्व की तमाम टी20 लीग्स में दबदबा देखने को मिलता है। यही वजह है कि पूरन की गिनती मौजूदा समय के सबसे खतरानक बल्लेबाजों में होती है। पूरन ने 600 छक्के पूरे करने की उपलब्धि अपनी 385वें मैच में हासिल की।
बता दें कि पूरन से पहले टी20 में तीन और बल्लेबाज 600 से अधिक छक्के लगा चुके हैं और ये तीनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज से हैं। इनमें सबसे ऊपर यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल हैं। दूसरे नंबर पर कीरोन पोलार्ड और तीसरे पर आंद्रे रसेल हैं।
टी20 में 600 से अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल- 1056 छक्के
कीरोन पोलार्ड- 908 छक्के
आंद्रे रसेल- 733 छक्के
निकोलस पूरन- 602* छक्के
निकोलस पूरन के टी20 करियर पर एक नजर
29 वर्षीय पूरन ने अपने टी20 करियर में अब तक 385* मुकाबले खेले हैं और 5800 से अधिक रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 28.90 का रहा है और उन्होंने 3 शतक और 52 अर्धशतक जमाए हैं। 102* रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है। वहीं, पूरन ने अपने आईपीएल करियर में इस मैच से पहले खेले 77 मैचों में 32.90 की औसत से 1810 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक निकले हैं।