Gujarat Titans vs Delhi Capitals: आईपीएल 2025 का 35वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था, जिसके बाद अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम ने 20 ओवर खेलते हुए 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए। अब गुजरात टाइटंस को 204 का टारगेट मिला है। दिल्ली की तरफ से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना पाया लेकिन सभी ने उपयोगी पारियां खेलते हुए टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में योगदान दिया।
पावरप्ले में दिल्ली कैपिटल्स की तेज शुरुआत
टॉस गंवाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के लिए पारी की शुरुआत अभिषेक पोरेल-करुण नायर की ओपनिंग जोड़ी उतरी। पोरेल ने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया लेकिन फिर 9 गेंदों में 18 रन बनाकर दूसरे ओवर में आउट हो गए। दिल्ली ने चौथे ओवर में 50 रन पूरे किए लेकिन फिर केएल राहुल का विकेट गंवा दिया। नंबर 3 पर आए राहुल ने 14 गेंदों में चौर चौके और एक छक्के की बदौलत 28 रन बनाए। हालांकि, इसके बाद पावरप्ले में और कोई झटका नहीं लगा और दिल्ली ने 6 ओवर में 73 रन बनाए।
मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने दिल्ली के स्कोर को पहुंचाया 200 के पार
करुण नायर ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले लेकिन फिर वह भी अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील किए बिना आउट हो गए। नायर ने 18 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल रहे। यहां से कप्तान अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स ने तेजी से रन बटोरे। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 146 तक पहुंचाया। स्टब्स ने 21 गेंदों में 31 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो चौके और तीन छक्के जड़े।
वहीं अक्षर के बल्ले से 32 गेंदों में 39 रन आए। आखिरी में आशुतोष शर्मा ने मोर्चा संभाला और कुछ बड़े शॉट खेलकर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने का काम किया। आशुतोष ने 19 गेंदों में 37 रन बनाए और अंतिम ओवर में पांचवीं गेंद पर आउट हुए। इसके बाद, बल्लेबाजी के लिए आए कुलदीप यादव ने चौका लगाकर दिल्ली के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। गुजरात टाइटंस की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।