TATA IPL Fan Parks 2025: क्रिकेट गलियारों में कुछ ही घंटों के बाद टी20 फॉर्मेट के सबसे रोचक लीग आईपीएल का खुमार चढ़ने वाला है। जिसके लिए फैंस पूरी तरह से तैयार हैं। इस मेगा इवेंट के 18वें एडिशन का बिगुल 22 मार्च से बजने जा रहा है। जिसका रोमांच करीब 2 महीने तक छाया रहेगा। शनिवार को इस सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच होने जा रहा है।
आईपीएल के मैचों के लिए फैंस भी पूरी तरह से तैयारी में जुटे हैं, जो इन हाई वॉल्टेज मैचों की टिकट बुक करवा रहे हैं और स्टेडियम में जाने को बेकरार हैं। लेकिन जिन आईपीएल फैंस को स्टेडियम में जाने का मौका नहीं मिल पाता है, उनके लिए भी बीसीसीआई ने एक बड़ी सौगात दी है और फैंस को अपने ही शहर में बैठकर स्टेडियम जैसा अनुभव होगा।
देश के 23 राज्य में होंगे फैन पार्क
जी हां... हर बार के सीजन की तरह इस बार भी बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए फैन पार्क में मैच को कवर करने की तैयारी कर ली है, जिसके तहत भारत के 23 राज्यों के कुल 50 शहरों में फैन पार्क लगेगा। फैन पार्क को हर वीकेंड पर लगाया जाएगा और भारत के पूर्वोत्तर से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण में कई राज्यों के कई शहर में फैन पार्क मैचों को कवर करेगा। फैन पार्क की शुरुआत आईपीएल 2015 से हुई थी और इसका चलन अभी भी जारी है।
फैन पार्क को लेकर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चैयरमैन अरुण कुमार धूमल ने कहा,
"आईपीएल फैन पार्क टूर्नामेंट को पूरे भारत में फैंस के करीब लाने के हमारे विजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। कई शहरों और कस्बों में इन आयोजनों की मेजबानी करके, हमारा लक्ष्य स्टेडियम के रोमांचक माहौल को फिर से बनाना और फैंस को एक साथ आईपीएल का जश्न मनाने का मौका देना है। यह पहल देश भर के क्रिकेट प्रेमियों के साथ हमारे बंधन को मजबूत करती है।"
वहीं बीसीसीआई के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने कहा,
"आईपीएल फैन पार्क स्टेडियम से परे फैंस को जोड़ने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता हैं। 2015 में अपनी शुरुआत के बाद से, इस पहल ने आईपीएल के रोमांच को लाखों फैंस तक पहुंचाया है, जिससे यादगार अनुभव हुए हैं। 2025 के शेड्यूल में 50 शहरों को शामिल किया गया है, हम आईपीएल के अनुभव को और भी ज्यादा फैंस तक ले जाने के लिए उत्साहित हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि क्रिकेट की भावना और आईपीएल का जादू देश के हर कोने तक पहुंचे।"