GT vs CSK IPL 2025: अहमदाबाद में आईपीएल 2025 का 67वां मैच खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से हो रही है। पहले खेलते हुए चेन्नई की टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 230 रन बनाए, जो मौजूदा सीजन में उसका सबसे बड़ा स्कोर भी है। चेन्नई की तरफ से ज्यादातर बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरने का प्रयास किया और इसका फायदा भी टीम को मिला।
आयुष म्हात्रे और उर्विल पटेल ने दिखाए आक्रमक तेवर
टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसे आयुष म्हात्रे ने पूरी तरह सही साबित किया। आयुष ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए। इस युवा बल्लेबाज ने अरशद खान के खिलाफ एक ओवर में 28 रन जड़कर धमाल मचा दिया। चौथे ओवर में आयुष ने आउट होने से पहले 17 गेंदों में तीन चौके व तीन छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली और डेवोन कॉनवे के साथ 44 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। धुआंधार शुरुआत के बाद रनों की गति को बरकरार रखने का काम उर्विल पटेल ने किया, जिन्होंने 19 गेंदों में 37 रन बनाए और 10वें ओवर में 107 के स्कोर पर आउट हुए।
कॉनवे ने ठोका सीजन का अपना दूसरा पचासा
एक छोर से अन्य बल्लेबाज धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे थे, वहीं कॉनवे ने शुरुआत में समय लिया लेकिन फिर उन्होंने भी अपने तेवर दिखाए और मौजूदा सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा। कॉनवे ने 35 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 52 रन बनाए। वहीं शिवम दुबे ने 8 गेंदों में दो छक्के की मदद से 17 रन का योगदान दिया।
डेवाल्ड ब्रेविस ने CSK के लिए आखिरी के ओवरों में मचाया कोहराम
14वें ओवर में चेन्नई की टीम ने 156 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवाया। यहां से पारी को आगे बढ़ाने का काम डेवाल्ड ब्रेविस और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने किया। इस दौरान जड्डू धीमे नजर आए लेकिन ब्रेविस ने कोई कसर नहीं छोड़ी और ताबड़तोड़ अंदाज में रन बटोरे। ब्रेविस ने सिर्फ 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और आखिरी ओवर में आउट होने से पहले 23 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे। वहीं जडेजा 18 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात टाइटंस की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।