Kagiso Rabda Return Home : आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है। उन्हें अपने होम ग्राउंड में खेले गए पहले मैच में हार मिली थी लेकिन इसके बाद टीम ने अपने दोनों ही मैच लगातार जीत लिए हैं। हालांकि इसी बीच टीम के लिए एक बड़ा झटका लगा है। गुजरात के स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा वापस दक्षिण अफ्रीका लौट गए हैं। इसी वजह से वो आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में खेलते हुए नहीं नजर आए थे। अब खबर आ रही है कि वो निजी कारणों की वजह से वापस दक्षिण अफ्रीका लौट गए हैं और इसी वजह से आरसीबी के खिलाफ मैच में खेलते हुए नजर नहीं आए थे।
गुजरात टाइटंस को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने पहले मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद टीम ने मुंबई इंडियंस और आरसीबी को हराकर बेहतरीन कमबैक किया। टीम का मुकाबला बुधवार को आरसीबी से था और उसमें गुजरात ने जबरदस्त जीत हासिल की थी। कगिसो रबाडा इस मुकाबले में नहीं खेल रहे थे लेकिन इसके बावजूद टीम की गेंदबाजी काफी शानदार रही थी।
कगिसो रबाडा का अभी तक का प्रदर्शन नहीं रहा है अच्छा
कगिसो रबाडा के परफॉर्मेंस की बात करें तो उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में 4 ओवरों के स्पेल में 41 रन दे दिए थे और एक ही विकेट ले पाए थे। इसके बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी वो मात्र एक ही विकेट चटका पाए थे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर खेलने के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। गुजरात के लिए सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए, जो पहले आरसीबी का हिस्सा हुआ करते थे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल सिर्फ 19 रन खर्च किए और 3 अहम विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा साई किशोर ने भी उम्दा गेंदबाजी की और 2 विकेट चटकाए। 170 रन के टारगेट को हासिल करने में गुजरात टाइटंस को बिल्कुल भी परेशानी नहीं हुई। साई सुदर्शन ने 49 रन की पारी खेलकर टीम की जीत की नींव रखी। इसके बाद जोस बटलर ने 5 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 73 रन बनाए और टीम को आसान जीत दिला दी।