GT vs LSG Winner Prediction: आईपीएल 2025 में गुरुवार 22 मई को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होना है। इस मैच की अहमियत प्लेऑफ के लिहाज से ज्यादा नहीं है, क्योंकि गुजरात ने पहले ही टॉप 4 में जगह बना ली है जबकि लखनऊ की टीम एलिमिनेट हो चुकी है। हालांकि, जीत से गुजरात को लीग स्टेज को टॉप 2 में रहकर फिनिश करने के लिहाज से फायदा होगा।
मौजूदा सीजन में शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने अभी तक बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है। गुजरात ने अपने 12 में से 9 मैचों में जीत दर्ज की है और 18 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और दूसरे चरण में उसे कई हार का सामना करना पड़ा। ऋषभ पंत की टीम 12 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर है।
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का आमना-सामना एक बार पहले भी हो चुका है। उस मैच में एलएसजी को जीत नसीब हुई थी और उसने जीटी को 6 विकेट के अंतर से हराया था। ऐसे में गुजरात की टीम उस हार का बदला लेने को देखेगी।
GT vs LSG के बीच IPL में हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो निश्चित रूप से जीटी का पलड़ा भारी है। गुजरात ने अभी तक खेले 6 मैचों में 4 बार लखनऊ को धूल चटाई है और सिर्फ 2 बार ही हार का सामना किया है।
GT vs LSG में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला
आईपीएल 2025 के 64वें मैच में अगर विनिंग टीम को लेकर भविष्यवाणी की जाए तो निश्चित रूप से गुजरात टाइटंस को फेवरेट कहना गलत नहीं होगा। गुजरात की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही शानदार लय में है, जबकि लखनऊ की टीम इन दोनों ही विभागों में फ्लॉप साबित हो रही है। इसी वजह से घरेलू परिस्थितयों में शुभमन गिल की टीम बाजी मार सकती है।