Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 64वें मैच में घरेलू टीम गुजरात टाइटंस को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 235/2 का स्कोर बनाया, जवाब में गुजरात की टीम पूरे ओवर खेलकर 202/9 का ही स्कोर बना पाई। इस मैच में हार से गुजरात को झटका लगा है, क्योंकि अब उसे टॉप 2 में फिनिश करने के लिए अपने अंतिम लीग मैच में जीत के साथ-साथ दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।
मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने किया धमाका
टॉस हारकर लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला और उसकी शुरुआत शानदार रही। मिचेल मार्श ने एडेन मार्करम के साथ मिलकर 91 रनों की शुरुआत दिलाई। मार्करम ने 24 गेंदों में 36 रनों का योगदान दिया। यहां से मार्श को निकोलस पूरन का साथ मिला। इन दोनों ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बटोरे और गुजरात के गेंदबाजों की परेशानियां बढ़ाने का काम किया। मार्श शतक जड़ने में कामयाब रहे और आउट होने से पहले 64 गेंदों में 117 रन बनाए, जिसमें दस चौके और आठ छक्के भी देखने को मिले।
पूरन ने भी नाबाद रहकर 27 गेंदों में 56 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार चौके और पांच छक्के लगाए। ऋषभ पंत भी 6 गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। गुजरात टाइटंस की तरफ से अरशद खान और आर साई किशोर को एक-एक विकेट मिला।
शाहरुख खान के तूफानी पचासे के बावजूद गुजरात को मिली हार
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी और साई सुदर्शन व शुभमन गिल की जोड़ी ने 46 रनों की साझेदारी की। सुदर्शन ने 16 गेंदों में 21 रन बनाए। गिल ने कुछ शानदार शॉट खेले लेकिन फिर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए और वह 20 गेंदों में सात चौकों की मदद से 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जोस बटलर ने भी अच्छी शुरुआत की लेकिन 18 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हो गए। 96/3 के स्कोर से शेरफेन रदरफोर्ड और शाहरुख खान ने पारी को आगे बढ़ाने का काम किया। इन दोनों ने 40 गेंदों में 86 रन जोड़कर अपनी टीम की जीत की उम्मीदें जगा दी।
इस साझेदारी को विलियम ओ'रूर्क ने तोड़ा और रदरफोर्ड 38 रन बनाकर आउट हो गए। रदरफोर्ड के आउट होते ही गुजरात की पारी लड़खड़ा गई और रनों की रफ्तार भी कम हो गई। शाहरुख भी 29 गेंदों में 57 रन बनाकर 19वें ओवर में आउट हो गए। आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 38 रन बनाने थे लेकिन सिर्फ 4 रन ही आए। इस तरह गुजरात को हार झेलनी पड़ी। लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से विलियम ओ'रूर्क को सबसे ज्यादा तीन विकेट मिले।