Star Bowler Injured Before IPL 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन होने के बाद अब फैंस को आईपीएल का बेसब्री से इंतजार है। अब ज्यादा दिन आईपीएल के आगाज में नहीं बचे हैं। एक तरफ इस टूर्नामेंट को लेकर फैंस के अंदर गजब का उत्साह है तो वहीं दूसरी तरफ कई खिलाड़ियों की इंजरी ने टीमों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हाल ही में खबर आई थी कि जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से पहले कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे। वहीं अब एक और स्टार गेंदबाज को लेकर खबर आ रही है कि यह गेंदबाज चोटिल हो गया है और आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हो सकता है।
मयंक यादव अभी तक पूरी तरह से नहीं हो पाए हैं फिट
हम बात कर रहे हैं लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव की जो इंजरी की वजह से आईपीएल के पहले हाफ में नहीं खेल पाएंगे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक मयंक यादव अभी भी अपनी स्ट्रेस इंजरी से उबर रहे हैं और बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी करना स्टार्ट ही किया है। उन्हें पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी। वो तब से ही रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। बीसीसीआई की तरफ से अभी तक यह नहीं बताया गया है कि मयंक यादव कब तक पूरी तरह से फिट हो सकते हैं लेकिन कहा जा रहा है कि अगर उन्होंने सभी पैरामीटर्स को पास कर लिया तब भी वो आईपीएल के सेकेंड हाफ तक ही वापसी कर पाएंगे।
मयंक यादव का बाहर होना LSG के लिए है बड़ा झटका
मयंक यादव का आईपीएल 2025 के पहले हाफ से बाहर होना लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के लिए एक बड़ा सेटबैक है। इसकी वजह यह है कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल ऑक्शन से पहले 11 करोड़ की रकम में रिटेन किया था। उनसे टीम को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन अब उनकी इंजरी ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मयंक यादव की कमी लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल में काफी ज्यादा खलने वाली है। मयंक यादव जब पहली बार आईपीएल में आए थे तो अपनी रफ्तार की वजह से काफी सुर्खियां बटोरी थीं लेकिन इंजरी ने उनके करियर पर अभी तक काफी असर डाला है।