Digvesh Rathi Notebook Celebration Reason: आईपीएल 2025 में दिग्वेश राठी मिस्ट्री स्पिनर के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे। अपनी खतरनाक गेंदबाजी के साथ-साथ वह अपने अनोखे 'नोटबुक सेलिब्रेशन' को लेकर भी काफी ज्यादा चर्चा में रहे हैं। इसकी वजह से राठी को कई बार नुकसान भी उठाना पड़ा। इस बीच दिग्वेश ने अपने इस अनूठे सेलिब्रेशन के पीछे की वजह का खुलासा किया, जिसका वीडियो लखनऊ सुपर जायंट्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दरअसल, फ्रेंचाइजी द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एक फैन ने दिग्वेश से पूछा कि जो आप विकेट लेने के बाद सिग्नेचर करते हैं, इसका उद्घाटन कहां हुआ था? इस पर दाएं हाथ के स्पिनर ने कहा "जब भी कोई टूर्नामेंट होता है, तो मैं एक नोटबुक लेकर जाता हूं, जिसमें सभी का नाम लिखा होता है।"आप भी देखें ये वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब हो कि राठी को इस सेलिब्रेशन की वजह से कई बार जुर्माना झेलना पड़ा। पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऐसा करने के लिए उन पर क्रमशः 25 प्रतिशत और 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान राठी ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का विकेट लेने के बाद इसी तरह से सेलिब्रेट किए था और उनके साथ तीखी नोकझोंक भी की थी। इसी कारण उन पर फिर से मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और एक मैच का बैन भी लगाया गया। आईपीएल आचार संहिता के अनुसार लेवल 1 के तीन उल्लंघनों के लिए उन्हें पांच डिमेरिट अंक मिले। इसी वजह से राठी गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए पिछले मैच में लखनऊ की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। उस मुकाबले में लखनऊ ने GT को 33 रन से मात दी थी। लखनऊ की टीम मौजूदा सीजन में अपना आखिरी मैच अब 27 मई को आरसीबी के खिलाफ खेलने उतरेगी। IPL 2025 में दिग्वेश राठी का प्रदर्शन लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने राठी को मेगा ऑक्शन में 30 लाख रूपये में खरीदा था। इस सीजन में अब तक खेले 12 मैचों में उन्होंने 8.18 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट अपने नाम किए हैं। वह टीम के लीडिंग विकेटटेकर हैं।